आदिवासी समाज के महान योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता आंदोलन की जगाई अलख…. डिप्टी सीएम अरुण साव

हरिपथ:लोरमी– 18 सितंबर डोंगरिगढ़ में आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवँ डिप्टी सीएम अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुए। इस दौरान वे नगर के गुरुद्वारा सभागर में आयोजित मेडिकल एसोसिएशन के सम्मान समारोह में शामिल हुए।



इस अवसर पर अरुण साव ने कहा कि महाराजा शंकरशाह मंडावी पुत्र रघुनाथ शाह माण्डवी कुंवर बलिदान दिवस अमर शदीद 1857 स्वतन्त्रा संग्राम में हिस्सा लिये। उनके 168 वा बलिदान दिवस पर उनके वीर गाथा को बताया कि हमने गढ़मंडला के प्रतापी गोंड राजा शंकरशाह और उनके वीर पुत्र रघुनाथशाह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है। सन 1857 की क्रांति के समय, जब देशवासी अंग्रेजी शासन के खिलाफ उठ खड़े हुए थे, तब आदिवासी समाज के इन महान योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाई।
राजा शंकरशाह जी और रघुनाथशाह जी को अंग्रेजों ने तोप से बांधकर उनकी निर्मम हत्या कर दी, लेकिन उनका अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति प्रेम अमर हो गया।


उनका यह बलिदान केवल इतिहास नहीं, बल्कि हमारी चेतना, हमारी अस्मिता और हमारी प्रेरणा है।

मिली सौगात-आदिवासी समाज के मांग पर ग्राम डोंगरिगड़ मांग में तेन थाना परिसर के आहाता निर्माण के लिए 10 लाख एवँ डोंगरिगड़ प्राचिन शिवमंदिर के पास सांस्कृतिक मंच के 5 लाख देने की घोषणा किये। ग्राम के वनवासी कल्याण आश्रम में विद्यार्थियों से सौजन्य मुलाकात कर एवँ उनके पढ़ाई के लिए सामग्री देने आश्वशन दिए।

श्री साव का ग्राम अखरार में ग्रामीणों ने स्वागत किये उनकी मांग पर ग्राम में मानस मंच के 5 लाख एवँ सीसी रोड के लिये 10 लाख देने की घोषणा किये।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, जिला पंचायत सभापति रत्ना काठले, समुंद सिंदराम, अनिता साहू,विनय साहू, नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, ,जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू , गुरमीत सलूजा , धनीराम यादव , विनय साहू , रामेश्वर बंजारे , मंडल अध्यक्ष दिनेश कश्यप , राजेंद्र साहू , लेखराज सिंह ठाकुर , सुशील यादव , रवि शर्मा , उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, विश्वास दुबे, प्रदीप मिश्रा,लेखराज ठाकुर, दिनेश साहू, महाजन जायसवाल,विकास केशरवानी, सोहन डड़सेना, घँशु राजपूत, नरेंद्र खत्री, तामेश्वर साहू, घनश्याम यादव, जवाहर दिवाकर,आलोक शिवहरे, शिवशंकर यादव, बादल मौर्य, अशोक जायसवाल, कमलेश श्रीवास, एवँ गणमान्य नागरिक जन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।