
हरिपथ – लोरमी/ पेंड्रा– 23 अक्टूबर कांगेस जिला अध्यक्ष एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर सागर सिंह बैस ने जेसीसीजे का दामन थाम लिया है। लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!

क्षेत्र के युवा तुर्क सागर सिंह बैस ने कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही क्षेत्र में सक्रियता के साथ प्रचारिक अभियान में जुट जाएंगे। इससे पहले सागर सिंह पेंड्रा में जोगी निवास पहुँचकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक रेणु जोगी एवं प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने उन्हें सदस्यता दिलाई एवं उनका पार्टी में गमछे पहनाकर स्वागत किया।

सागर सिंह ने बतया की राजनीति में लोगो की सेवा करने आया हूँ, और आगे भी जेसीसीजे में रहकर रेणु जोगी,अमित जोगी का आभार जताया कि वे उनके आभार जताया कि वे इस काबिल समझा और क्षेत्र में सेवा का अवसर दिए। लोरमी क्षेत्रीयता के लिए पलके बिठाए है। दोनो दलों के उपर जमकर बरसे यहाँ आजतक पैरासूट नेताओँ के हाथों लोरमी देकर विकास में सबसे बड़ी रोड़ा पैदा किया गया ? जल्द ही अंधेरा दूर होगा जिसके बाद नया सुबह होगी। गौरतलब है,की सागर बैस ऐसे क्षेत्र में लोकप्रिय नेता है,जिसने भारी संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है। बताया जा रहा है,इसके बाद क्षेत्र में युवा व अन्य बड़ी संख्या में पार्टी का दामन थामेंगे!

टिकट काटना कांगेस को महंगा पड़ गया जिला के चर्चित चेहरे ने नाराज कांगेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस क्षेत्र में jccj के साथ काम कर पार्टी एक बार फिर से जीत दिलाने कार्य करेंगे।