मुंगेली/ सरगांव

प्रिंसिपल के दुर्व्यवहार से नाराज़ शिक्षकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

हरिपथमुंगेली21 जून सरगांव शासकीय प्राथमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय अपरिपक्व परिवीक्षा अवधि में कार्यरत व्यायाख्या को सेजेश सरगांव प्राचार्य को कार्य का अनुभव होने व स्टाफ से दुर्ववहार कारने का आरोप को लेकर स्टाप शिक्षकों ने जिला कलेटोरेट कार्यालय में पहुँचकर ज्ञापन सौपे।

कलेटोरेट के सामने बैठे शिक्षक

सौपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया कि शिक्षको का कहना है कि प्राचार्य सेजेस द्वारा बालक शाला के प्राचार्य व समस्त स्टाफ व जनप्रतिनिधियो के साथ दुर्ववहार व मानसिक प्रताड़ना किया जा है? बालक शाला की पूर्व संपति व दस्तावेज जो की 1980के पूर्व के दशक का रिकार्ड व फर्नीचर खुले मैदान में पड़ी है? वही प्राचार्य का कहना है कि मेरा कहना चलेगा कह रहे है,वरिष्ठ शिक्षको के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है? वही प्राचार्य द्वारा शिक्षको को आपसी चर्चा में अनपढ़ जैसे शब्दों का उपयोग किया गया और उनके द्वारा कामचोर निकम्मा कहा गया? सेजेष प्राचार्य द्वारा विद्यार्थी व स्टाफ फर्नीचर बिना आदेश के बेचा जा रहा इन्हीं सभी मांगों को लेकर सभी शिक्षक शिक्षिकाय मुंगेली कलेक्टर परिसर के सामने धरने पर बैठे गए और कहा कि जब तक हम लोग का मांग पूरा नही होता तब तक धरने पर बैठेंगे । मामले में आनन फानन में मुंगेली संयुक्त कलेक्टर के समझाइस के बाद धरना प्रदर्शन बंद करना पड़ा संयुक्त कलेक्टर ने जांच कर उचित नियमानुसार कार्रवाई करने आस्वाशन दिए गये। तब जाकर मामला शांत हुआ।

सौपे गये ज्ञापन

error: Content is protected !!