अवैध परिवहनकोटाक्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर
पुलिस ने घेराबंदी कर 20 नग सागौन लठ्ठा & पिकअप के साथ लोरमी क्षेत्र के आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार..

हरिपथ:बिलासपुर/ कोटा- पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध रूप से सागौन लकड़ी का परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग के निर्देश पर कोटा पुलिस टीम द्वारा ग्राम झिंगटपुर में घेराबंदी कर पिकअप क्रमांक सीजी 10 एयू 5824 को पकड़ा जिसमें वाहन चालक हितेश कुमार चेलकर पिता श्यामलाल चेलकर उम्र 28 साल साकिन अमलडीही थाना लोरमी मिला जिसे पूछताछ करने पर अपने साथी नंदकिशोर काठले निवासी खाम्ही लोरमी के साथ सेमरिया से अपने उक्त वाहन में अवैध रूप से काटे गए सागौन को भरकर लोरमी ले जाना बताया।
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा 20 नग सागौन लकड़ी गोला को जब्त कर धारा 35 (ख) (1) (ड), 303 (2) बीएनएसएस 303 (2), 3 (5) बीएनएस, भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।