6 बदमाशों ने नेशनल हाइवे सड़क में मैकेनिक के उपर चाकू से हमला कर बाईक,मोबाईल लूटपाट कर फरार, पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया …
हरिपथ || सरगांव|| 6 मई ग्राम किरना के पास बोर पम्प निकालने डालने का मैकेनिक से दो बाईक में सवार 6 अज्ञात युवको ने चाकू से हमला कर एक बाईक, मोबाईल व नकदी लेकर फरार हो गये। हमले में प्राथी व उसके साथी घायल हो गये, प्राथमिक उपचार के बाद सरगांव में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेमरी थाना नांदघाट जिला बेमेतरा निवासी रामस्वरूप देवांगन 5 मई को सरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज की प्राथी व उसका साथी 4 मई को सीताराम साहु ग्राम लमती आये और संतोष तिवारी के खेत के बोर मे सबमर्सिबल पम्प डाले है फिर वहां से प्राथी तथा साथी सीताराम साहू संतोष तिवारी और तेज बहादूर चारो लोग मेरे लाल रंग के मोटर सायकल CD डिलक्स क्रमांक CG04-LX-9306 से प्राथी अपने ससूराल ग्राम सावतपुर गये थे। रात्रि मे खाना खाकर सभी वहां सो गये।
सुबह प्राथी अपने उक्त मोटर सायकल से साथी सीताराम साहू संतोष तिवारी और तेज बहादूर चारो लोग सावंतपुर से सरगांव होते हुये ग्राम लमती जा रहे थे, कि सुबह करीबन 6.20 से 6.30 बजे के बीच नेशनल हाईवे रोड क्रमांक 130 पर आरती ढाबा के थोडा पहले ग्राम किरना के पास पहुंचे थे मेरे मोटर सायकल को संतोष तिवारी चला रहा था, उसी समय हमारे पीछे से दो मोटर सायकल मे तीन-तीन व्यक्ति कुल 06 लडके बैठ कर आये और प्राथी के मोटर सायकल को ओवर टेक कर हमे रोके और सभी लोग हमे गाली गलौज करने लगे उनमे से एक व्यक्ति संतोष तिवारी को चाकू से मारा और एक दुसरे व्यक्ति ने सीताराम साहू को चाकू से मारा फिर हम लोग भागने का प्रयास किये तो वे सभी लडके हमे दौडा कर पकड लिये और एक व्यक्ति ने मेरे जेब से पांच सौ के एक नोट को जबरन निकाल लिया और संतोष तिवारी के जेब से जबरन करीबन एक हजार रूपये और एक टच स्कीन मोबाईल जिसमे मोबाईल नम्बर 9407648947 लगा था, को लूट लिये फिर वे सभी लडके मोटर सायकल CD डिलक्स क्रमांक CG04-LX-9306 को तथा संतोष तिवारी के एक नग टच स्कीन मोबाईल नगदी लेकर 06 अज्ञात तत्वों ने लूट कर ग्राम बैतलपुर तरफ भाग गये। मारपीट से संतोष तिवारी के दाहिने तरफ पेट मे और सीताराम साहू के बाया जांघ मे चोट लगी है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात तत्वों के खिलाफ धारा 341,397 के तहत अपराध दर्ज मामले की विवेचना में जुट गयी है।