अवैध भंडारणकार्यवाहीन्यूजलोरमीवनविभागसमस्या

तस्करी करने से पहले वन वविभाग की दबिश:डेढ़ लाख का 10 सौगान लठ्ठा रात्रि गस्त में लावारिस हालत में जप्त..

हरिपथ:लोरमी– 3 सितंबर वनवविभाग ने रात्रि गस्त के दौरान नदी किनारे लावारिस हालत में बहुमूल्य प्रजाति 10 सागौन का लठ्ठा बरामद कर जप्त किया है। 

वनवविभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खुड़िया वन परिक्षेत्रधिकारी रुद्रा कुमार राठौर को मुखबिर से सूचना मिली कि चचेड़ी बीट परिसर में वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध कटाई कर नदी के माध्यम से परिवहन करने की फिराक में थे। 

वनवविभाग की टीम सूचना प्राप्त होने पर तत्काल क्षेत्र भ्रमण किया गया, जिसमें मौके से सागौन लट्ठा कुल 10 नग (मात्रा 1.630 घन मीटर) वन उपज जप्त की गई है। उक्त प्रकरण को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु पी.ओ.आर. क्रमांक 19831/02  पर पंजीबद्ध किया गया है।  उक्त जप्त ईमारती लकड़ी की बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है। 

उपरोक्त कार्यवाही वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशन एवं एसडीओ दशांश सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण व अवैध कटाई के विरुद्ध सतत गश्त एवं निगरानी की जा रही है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी रुद्र कुमार राठौर ने लोगों से अपील है, कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को उपलब्ध कराएँ जिससे प्रकृति को नुकसान पहुचाने वाले सलाखों के पीछे रहे।

error: Content is protected !!