छत्तीसगढ़न्यूजलोरमी (एटीआर)वनविभागवाइल्डलाइफ

कोरिया की बाघिन को ट्रैंक्यूलाईज कर सुरक्षित एटीआर में विचरण के लिए छोड़ा गया…

हरिपथलोरमी-18 दिसम्बर कोरिया वनमण्डल अंतर्गत चिरमिरी परिक्षेत्र के पोण्ड्रीहील परिसर एवं पचपेढ़ी में 11 दिसम्बर से लगातार विचरण कर रही बाघिन को ट्रैंक्यूलाईज कर पकड़ने एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व में स्वत्रंत रूप से विचरण के लिए छोडा गया।

कोरिया वनमण्डल चिरमिरी परिक्षेत्र में तीन सदस्यीय टीम द्वारा सकुशल एवं सुरक्षित ट्रैंक्यूलाईजेशन उपरांत वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा चिकित्सीय कार्यवाही एवं स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत वन्यप्राणी बाघिन को स्वस्थ्य पाये जाने पर रेस्क्यू वाहन द्वारा परिवहन कराया जाकर अचानकमार टाईगर रिजर्व के सुरक्षित स्थान पर 17 दिसंबर की सुबह लगभग 3ः30 बजे छोड़ा गया।

उक्त बाघिन को सुरक्षित एटीआर के जंगल मे छोड़ने के लिए सुधीर कुमार अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीवन एवं जैव विविधता संरक्षण) सह मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक  द्वारा 16 दिसंबर को अनुमति प्रदान किया  गया था। 

वन्यप्राणी बाघिन की माॅनिटरिंग एव सुरक्षा हेतु टीम। विशेष स्थिति हेतु टीम का गठन उप निदेशक, अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी द्वारा किया गया है। तीनों टीम के द्वारा रेडियोकाॅलर के माध्यम से आठ-आठ घंण्टे निरंतर रूप से वन्यप्राणी बाघिन की माॅनिटरिंग एवं सुरक्षा कार्य करेंगें। गठित टीम की नियत्रंण हेतु सहायक संचालक कार्यालय कोटा में कन्ट्रोल रूप स्थापित किया गया है साथ ही 24 घण्टे कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर माॅनिटरिंग एवं सुरक्षा कार्य हेतु सभी नजदीकी वायरलेस स्टेशनों को संचालन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। छोड़े गये बाघिन के रहवास क्षेत्र विकसित करने तक रेडियोकाॅलर के माध्यम से सतत् रूप से माॅनिटरिंग एवं सुरक्षा कार्य गठित टीम द्वारा किया जावेगा। इसके पूर्व भी वर्ष 2023 में सूरजपुर वनमण्डल से रेस्क्यू उपरांत रेडियोकाॅलर लगाकर अचानकमार टाईगर रिजर्व में छोड़े गये वन्यप्राणी बाघिन का सतत् रूप से रहवास क्षेत्र बनाने तक माॅनिटरिंग एवं सुरक्षा कार्य किया गया।

इस कार्य मे के.आर. बढ़ई (भा.व.से.) मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सरगुजा वृत्त अम्बिकापुर, मनोज कुमार पाण्डेय (भा.व.से.) प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) अचानकमार टाईगर रिजर्व, प्रभाकर खलखो (भा.व.से.) वनमण्डलाधिकारी कोरिया, यू.आर. गणेश(भा.व.से.) उप निदेशक, अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी, डाॅ. पी.के. चन्दन वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी कानन पेन्डारी, डाॅ. राकेश वर्मा वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी नन्दन वन जंगल सफारी रायपुर, संजय लूथर (रा.व.से.) सहायक संचालक कोर, मानवेन्द्र कुमार (रा.व.से.) सहायक संचालक बफर, उपेन्द्र कुमार दुबे, डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ., माल्विका काॅलविन डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ., एम. सूरज नोवा नेचर, प्रभात दुबे एनटीसीए प्रतिनिधी की उपस्थिति में वन्यप्राणी बाघिन को अचानकमार टाईगर रिजर्व के सुरक्षित स्थान पर सकुशल स्वस्थ्य स्थिति में स्वतंत्र विवरण हेतु रेडियोकाॅलर लगाकर आजाद किया गया।

error: Content is protected !!