छत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजमुंगेली/लोरमीराजनीति

गाँव में अभियान चलाकर सारिका मोहित जटवार ने मांगा समर्थन…

हरिपथलोरमी-जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तरा कला से महिला प्रत्यासी सारिका मोहित जटवार के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में अभियान चलाकर जन्मपर्क किया।

सारिका मोहित जटवार ने चौपाल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा मैं सामान्य घर की महिला हूँ,जो गरीबो तबके लोगो के दुख तकलीफ में हमेशा खड़ी रहूंगी। आपके अपने बेटी,बहु को आशीर्वाद देकर समर्थन प्रदान करने अपील किये। 

सारिका मोहित जटवार ने बताया कि ग्राम में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों अपना क्षेत्र के विकास एवं उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत हो रहे है,जिससे ग्रामीण मुझे सिर में हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहे है।

वे ग्राम  चकला, छीतापार, दाऊकापा, नथेलपारा, दाडीपारा , खैरवार में जनचौपाल लगाकर जनसम्पर्क किये। उनके साथ गाँव की महिलाएं के अलावा बड़ी संख्या में बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!