कलेक्टर ने राम्हेपुर, खुड़िया एवं पेण्ड्रीतालाब चेकपोस्ट का किया निरीक्षण…
सतर्कता एवं सक्रियता से निगरानी करने के दिए निर्देश
हरिपथ– लोरमी- 16 अक्टूबर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। राम्हेपुर, खुड़िया (कारीडोंगरी) और पेण्ड्रीतालाब में बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवैध पदार्थों, नगदी राशि, अवैध शराब, कंबल कपड़े, शस्त्र तथा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखने एवं अवैध पदार्थों के परिवहन संबंधी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निगरानी व्यवस्था तेज करने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं सक्रियता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही स्थैतिक निगरानी दलों का कार्य प्रारंभ हो जाता है। उन्होंने निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।