महिला की लाश: बबूल पेड़ में लटकते मिली, फैली सनसनी…

हरिपथ,लोरमी-ग्राम नवरंगपुर में एक विवाहित महिला की लाश खेत के मेढ़ पर स्थित एक बबूल पेड़ में लटकती मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गियी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिंडौरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवरंगपुर निवासी पदम् सिंह पिता हरिसिंह गोंड ने डिंडौरी चौकी रिपोर्ट ने लिखाया की उसके रिश्तेदार फूलबाई 48 वर्ष पति बलवंत गोड़ निवासी की लाश बोधी पटवारी के खेत मेड़ में एक बबूल पेड़ में फांसी में लटकी हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका सोमवार को दोपहर 12 बजे कथा सुनने घर से निकली थी। जो देर रात तक घर नही पहुँची। दुसरे दिन सुबह 9 बजे परिजन को सूचना मिली कि गाँव के खार में किसान के खेत स्थित एक बबूल पेड़ में मृतका के साड़ी से फांसी पर लटकी हुई है। परिजन डिंडौरी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है।मृतका का मौत किन कारणों से हुआ कैसे हुआ?ये जांच का विषय है। फिलहाल कारण अज्ञात है।
पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने मृतिका के शव को पंचनामा पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया।
डिंडौरी चौकी प्रभारी लखीराम नेताम ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर महिला लाश मामले मर्ग कायम कर मामले पुलिस विवेचना में जुटी है।