जंगल से भटककर मरही माता मंदिर के पास तेंदुआ दिखने से मचा हड़कम्प…

हरिपथ,बिलासपुर/बेलगहना-13अगस्त जंगल से भटकते हुए तेंदुआ खोंगसरा-पेण्ड्रारोड के मुख्य मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक मंदिर मरही माता मंदिर के पास पहुंच गया। इसे सुबह देखने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

भनवारटंक मरही माता मंदिर का क्षेत्र जंगल के बीच में घिरा हुआ है, जहां मांसाहारी और शाकाहारी वन्यप्राणियों कभी भी पहुंच जाते हैं। कुछ दिन पहले एक टाइगर मंदिर के आसपास विचरण कर रहा था, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अलर्ट जारी कर दिया था। मरही माता मंदिर भनवारटंक में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इसी तरह मंगलवार को प्रत्यक्षदर्शी और सामजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा किसी काम से कार में गुजर रहे थे। इस दौरान अचानक गाड़ी के पास से जंगल में छोड़ी गई गायों को दौड़ाते हुए तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन विभाग खोंगसरा के डिप्टी रेंजर नरेन्द्र बैसवाड़े और चौकीदार टीकाराम जैसवाल को देने के साथ रास्ते में मिलने वाले सैलानियों को भी सावधान रहने की सलाह दी, ताकि कोई घटना न हो। सूचना मिलने के बाद डिप्टी रेंजर नरेन्द्र बैसवाड़े ने तत्काल मौके पर पहुंचने के बाद अलर्ट जारी कर दिया।

टीम ने सैलानियों और ग्रामीणों को सतर्क रहने के अलावा तेंदुआ या किसी भी वन्यप्राणी को उकसाने की कोशिश करने से मना कर दिया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सुझाव दिया कि जंगल के पास वाहन की गति नियंत्रित रखें, वन्यप्राणी दिखने पर तत्काल वाहन के अंदर रहने के साथ दूरी बनाए रखें। बच्चों और पालतू जानवरों को खुला न छोड़ें। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने इस क्षेत्र मे गश्त बढ़ाने और सैलानियों को सतर्क रहने कहा गया है।