अवैध परिवहनखनिजन्यूजपर्यावरणप्रशासनिक खबरमुंगेली/लोरमीवनविभागवाहन

वनवविभाग ने संरक्षित वनक्षेत्र से अवैध रेत खनन कर परिवहन करते दो ट्रेक्टरों को किया जप्त..राजसात की तैयारी…

हरिपथलोरमी,9 अगस्त वनपरिक्षेत्र पूर्व भारतपुर संरक्षित वनक्षेत्र के नाले से रेत निकाले हुए चालक सहित दो ट्रेक्टर को वनवविभाग ने दबिश देकर कार्यवाही किया है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुआ,की ग्राम भारतपुर से बीट के कक्ष क्रमांक- 557आरएफ में कुछ ट्रेक्टर द्वारा रेत खनन किया जा रहा है,जिस पर वनवविभाग ने टीम ने घटना स्थल से 

आरोपी रामाधार पिता राम रामप्रसाद राजपूत एवं अनिल पिता  बैसाखू राजपूत निवासी ग्राम भरतपुर  को अवैध रूप से संरक्षित क्षेत्र रेत खनन कर एक आईचर 333 एवं स्वराज 742 को ट्रेक्टर से परिवहन करते जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ वनवविभाग ने  अपराध क्रमांक  19809/9 एवं 190809/10 प्रकरण दर्ज कर राजसात की कार्यवाही किया जा रहा है। जप्त वाहनों को हाईटेक केन्दीय रोपणी में लाकर वैधनिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही अभिनव कुमार वनमण्डलधिकारी के निदेशन एवं एसडीओ दशांश सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में रेंजर किस्टोकररकुरूर , सबित लाल धुव्रे, राजेश पाटले, ललित बंजारा, आशा यादव , तितरा मरकाम  एवं वन परिक्षेत्र में सुरक्षा श्रमिको सामिल रहे।

एसडीओ वनवविभाग दशांश सूर्यवँशी ने कहा दो ट्रैक्टर वाहन अवैध रेत खनन कर परिवहन करते पकड़ा गया,जिसकी वनाधिनियम  के तहत राजसात की कार्यवाही किया जा रहा है।

error: Content is protected !!