45सूत्रीय माँगो को लेकर अमित जोगी के अगुवाई में विधानसभा जेसीसीजे प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व मे संकल्प महारैली व आमसभा का आयोजन…

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 1 सितंबर जनता कांग्रेस छ ग् जे के द्वारा 45सूत्रीय माँगो को लेकर अमित जोगी के अगुवाई में विधानसभा जे सी सी जे प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व मे संकल्प महारैली व आमसभा का आयोजन मानस मंच में किया गया। व्ही माँगो को ले कर एस डी एम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में सियासी पार्टियां जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जमीन पर नजर आने लगे हैं। इसी कड़ी में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की पार्टी ने नगर में एसडीएम कार्यालय घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में पहले मानस मंच में आम सभा को संबोधित किया गया। इसके बाद महा रैली की शक्ल में जेसीसीजे के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के घेराव के लिए पहुंचे। इसी दौरान एसडीएम ऑफिस से लगभग 1 किलोमीटर दूर पहले बनाए गए बैरिकेड को जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस वालों से जेसीसीजे कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की भी देखने को मिली। बाद में सभी कार्यकर्ता कुछ दूर आगे जाकर लोरमी-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सड़क पर बैठ गए।इसके बाद अमित जोगी की नेतृत्व में 45 सूत्रीय मांग को लेकर लोरमी तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित जोगी ने कहा कि १० कदम मेरे साथ चलो गरीबी दूर होगी। सौपे गए ज्ञापन मे विशेष पिछड़ी अनुशुचित् जंजाति बैगा समाज के शिक्षित बेरोजगारो को तत्काल शासकीय नोकरी देने की मांग, कटामी मनियारी नदी पर पुल निर्माण, बिजरा कछार से बाईरहा मार्ग मे पुल निर्माण औरापानी तक सड़क निर्माण कराये अचानकमार टाइगर रिजर्व में सालों से विस्थापन की प्रतीक्षा देख रहे हैं वनवासियों के विस्थापन के अलावा वन ग्राम में पट्टा वितरण, बिजली की समस्या, सड़क की समस्या जैसी मांगों को पूरा करने को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।

इस दौरान अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए मौजूदा भूपेश बघेल सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अमित जोगी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि शराब के चलते लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिस पर लगाम लगाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित होती नजर आ रही है।

इस अवसर पर साजिद खान, पंडित नोहर चतुर्वेदी, भीम प्रसाद भारत, मोहन कश्यप्, नरोत्तम कश्यप्, राजकुमार पात्रे, राजा त्रिपाठि ,उमेंद् पात्रे, सरजू निर्मल कर, हरिश्चंद्र बर्मन, धरम दास धृतलजरे, पर मेश्वेर लहरे, गौतम पात्रे सहित सैकड़ो की संख्या
में जेसीसीजे के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
