धर्म-संस्कृति-कलान्यूजमुंगेली

धर्मगुरु:गुरु बालकदास की  जंयती सतनामी समाज ने मनाया…

हरिपथ:मुंगेली/लोरमी-17 अगस्त खैरा सेतगंगा धाम में सतनाम मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में  गुरु बालकदास के जयंती सतनामी समाज एवं समिति के सभी पदाधिकारीगण सदस्यगण ने धूमधाम से मनाया। 

सतनाम कार्यालय में सभी एकत्रित होकर समिति के संरक्षक  चंद्रभान बारमते पुर्व विधायक मुंगेली ,अध्यक्ष मानिक सोनवानी पुर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पदाधिकारी सहित सतनामी समाज के राजमहंत, जिलामहंत,साटीदार,भंडारीगण, शूरवीर राजा गुरु बालक दास जयंती के उपलक्ष्य पर सभी एक साथ शूरवीर राजा गुरु बालकदास साहेब जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर आरती व जयकारा लगाकर आशीर्वाद लिये।

इससे पहले समाज के लोगो ने चन्दन लगाकर एक साथ मंदिर प्रवेश पूज्य बाबा गुरु घासीदास के छाया चित्र पर पुजा अर्चना कर श्री फल तोड़कर आशीर्वाद लिए।इस अवसर पर समिति के द्वारा श्रीफल गुरु प्रसादी  समाज को वितरण किये ।

सुखचंद भास्कर  ने  कहा बाबा जी के उपदेशों को बताया साथ ही समिति के अध्यक्ष सोनवानी जी ने गुरु बालक दास जी के जन्म से लेकर राजा की उपाधि बारे में बारकी जानकारी दिए साथ अंग्रेजों ने शूरवीर राजा गुरु बालक दास जी को राजा की उपाधि दी समाज को आगे बढ़ने का कार्य भी किया। उनके द्वारा गांव-गांव में जाकर राउटी चलाने के साथ समाज को जागरूक करने का काम किया। अपने हक और लड़ाई लेने के लिए समाज को प्रेरित किया।

संरक्षक श्री बारमते ने गुरु बालक दास जी के द्वारा समाज के उत्थान के लिए हमेशा छत्तीसगढ़ नहीं अन्य प्रांत में भी समाज को जगाने का काम किया सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में संरक्षक चन्द्रभान बारमते , अध्यक्ष  मानिक सोनवानी, सचिव सुखचंद भास्कर,उपाध्यक्ष जगमोहन मिरी,कोषाध्यक्ष देवचंद बंजारे,शेरदास पुजारी, अरुण टंडन,गेंदराम बनर्जी,राजेश अंचल,पर्विण कुमार,फागु घृत्तलहरे,अखिल टोन्डर,बोगी बारमते, दिपेंद्र घृत्तलहरे,भरत नवरंग, रामकुमार, सीताराम टोन्डर,शत्रुहन अनंत,रोहित बंजारा,देशराज,खेलू बर्मन, सुभाष बंजारे,सनत कुमार, एवं बड़ी संख्या  समाज के लोग सामिल हुए ।

गुरु बालक दास की जयंती  सतनामी समाज ने मनाया…..

लोरमी :- ग्राम जोतपुर बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र  गुरु बालक दास के 224वी जयंती बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम सतनाम चौका पूजा पंडित मंतराम एवं साथियों के द्वारा किया गया। ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोक कोशले द्वारा गुरुगद्दी की पूजा अर्चना कर जोड़ा जय स्तंभ में स्वेत पालो चढ़ाया।आयोजक समिति द्वारा ग्राम के संत जनों को गुरु प्रसादी के रूप में खीर वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से तारन कोशले उपसरपंच,अश्वाराम अनंत सामाजिक कार्यकर्त्ता,हेमंत खांडेकर सामाजिक कार्यकर्ता,अजीत घृतलहरे सचिव,भुनेश्वर रावल पंच,गिरवर कोशले पूर्व सरपंच,डा.रविन्द्र कुर्रे,भागवत कामले पंच,रेशम कोशले पंच,शंकर डहरिया पंच,फागू डहरिया पंच राविशन घृतलहरे पंच,पोरेंद्रपाल डहरिया,कोमल कुर्रे,ललित लहरिया,प्रकाश डहरिया,लखन घृतलहरे,लतेल कोशले,रामदास कुर्रे,सुरेश कुर्रे,सौखी बंजारा,हरि बंजारा,गोपाल बांधे,रोहित कुर्रे,डा.जैजैराम कोशले,मोहन चेलक,चंदकली देवी,सरिता देवी,आनंद देवी,पूर्णिमा देवी,अजय खांडेकर दशमत बाई,विजय डहरिया शिव कुमार डहरिया,खेम रात्रे,ओमप्रकाश चतुर्वेदी,सुमन कुर्रे बुजुर्ग सियान,माताएं-बहने,युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!