क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

चोरी की बाईक से फर्राटे भरने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…


हरिपथ:बिलासपुर-13 नवंबर थाना कोनी पुलिस ने चोरी की साइन मोटर सायकल को बेचने की फिराक में फर्राटे भरने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बाईक को जप्त कर
इस्तगासा क्रमांक 04/25
धारा 35(ख)(1),(ड ) BNSS /303 BNS के तहत गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी:- पप्पू पटेल पिता रामपाल पटेल उम्र 20 वर्ष बड़ी कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

पुलिस ने मामले का विवरण बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में हो रहे लगातार मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरणों में पूर्ण अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए हैं जिसके अनुक्रम में थाना कोनी क्षेत्र में दिनांक 13. 11. 25 को तुरकाडीह चौक में एक व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, कि सूचना पर तस्दीक हेतु थाना कोनी स्टाफ के द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर तुरकड़ी चौक में घेराबंदी कर उसको पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम पप्पू पटेल निवासी तुरकाडीह कोनी का होना बताया जिसे मोटरसाइकिल होंडा शाइन के संबंध में जरूरी वैध कागजात पेश करने बोला गया जो आरोपी के द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताया तत्पश्चात आरोपी से एक नग काले रंग की बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹30000 समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।आरोपी का कृत्य धारा सदर 35(ख)(1),(ड ) BNSS /303 BNS के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!
Latest