
हरिपथ–नईदिल्ली/बिलासपुर, 12 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 47 स्थानों पर एक साथ आयोजित 16वें रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान 51,000 से अधिक युवाओं को केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए। बिलासपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में 173 युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र…

प्रधानमंत्री ने कहा कि “बिना पर्ची, बिना खर्ची – यही आज भारत सरकार की पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और योग्यता आधारित भर्ती प्रक्रिया की पहचान बन चुकी है। हमारी पूरी प्रक्रिया इस सिद्धांत पर आधारित है कि देश का हर योग्य युवा बिना सिफारिश और बिना खर्च के राष्ट्र सेवा में आ सके।”

प्रधानमंत्री ने हाल ही में सम्पन्न 5 देशों की विदेश यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि डिफेंस, फार्मा, डिजिटल टेक्नोलॉजी और रेयर अर्थ मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में हुए रणनीतिक समझौतों से भारत के युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार और स्टार्टअप अवसरों में लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री रोजगार मेला के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार में नौकरी दी जा चुकी है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को मिशन कर्मयोगी के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 173 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

श्री साहू ने कहा कि यह केवल नौकरी नहीं, बल्कि विकसित भारत 2047 के निर्माण में भागीदारी का अवसर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में आज देश का युवा सशक्त, सक्षम और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हो रहा है।”
उन्होंने उपस्थित युवाओं को केंद्र सरकार की प्रमुख रोजगार और उद्यमिता योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं:
स्टार्टअप इंडिया – नवाचार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – स्वरोजगार हेतु ऋण सुविधा
स्वनिधि योजना – रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को वित्तीय सहायता
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम -सूक्ष्म उद्यम स्थापना हेतु सब्सिडी आधारित ऋण
डिजिटल इंडिया व पीएम गतिशक्ति योजना – आधुनिक अवसंरचना व नए रोजगार अवसर
श्री साहू ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं युवाओं को रोजगार से आत्मनिर्भरता तक ले जाने का मार्ग हैं।