एटीआर के सुरही में टीबी व लेप्रोसी शिविर में 49 मरीजों की हुई जांच

हरिपथ न्यूज -एटीआर /लोरमी 21 फरवरी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कल सोमवार को सुदूर वनांचल ग्राम सुरही में टीबी व लेप्रोसी जगजागरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि शिविर में टीबी के संदेहास्पद 10 मरीज, चर्मरोग के 13 मरीज, बुखार के 03 मरीज, सर्दी-जुकाम के 06 मरीज, कमजोरी दर्द के 14 मरीज, शुगर के 02 मरीज, एएनसी के 01 सहित 49 मरीजों की जांच कर दवाई दिया गया। वहीं टीबी के मरीजों का बलगम जांच के लिए सैंपल लिया गया। इस अवसर पर डाॅ. आर. एस. आयाम सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले को टीबी मुक्त बनाने कलेक्टर राहुल देव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर टीबी के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हांकित करने और उपचाररत् टीबी मरीजों का बेहतर उपचार हेतु नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
