नेहा पब्लिक स्कूल में तम्बाकू सेवन निषेध पर पेपर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई बच्चों द्वारा अपने अपने पेंटिंग का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किए गए जिसमें वर्षा धुलिया कक्षा 9 वी प्रथम स्थान, चंद्रमणि जांगड़े कक्षा 6 वी द्वितीय स्थान, नोसिना लहरे कक्षा 11 वी तृतीय स्थान प्राप्त किए जिन्हें पुरुस्कृत किया गया
हरिपथ–लोरमी.. 16 फरवरी नगर के नेहा पब्लिक स्कूल में जिला मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरिस कुर्रे एवम जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर काजिम कुरैशी के मार्गदर्शन में तम्बाकू निषेध पर कार्यशाला का आयोजन को किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर बलराम साकत सोसल वर्क तथा ओमप्रकाश साहू साइकोलॉजिस्ट द्वारा तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव एवम cotpa act 2003 के विषय पर बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान किए। बच्चों के बीच तम्बाकू सेवन निषेध पर पेपर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई बच्चों द्वारा अपने अपने पेंटिंग का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किए गए जिसमें वर्षा धुलिया कक्षा 9 वी प्रथम स्थान, चंद्रमणि जांगड़े कक्षा 6 वी द्वितीय स्थान, नोसिना लहरे कक्षा 11 वी तृतीय स्थान प्राप्त किए जिन्हें पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक सुनील लहरे, सहायक संचालक शशी देवी लहरे, विद्यालय प्राचार्या प्रियंका टोंडे, शिक्षिका माधुरी ध्रुव, गायत्री यादव, रिया अहिरवार, प्रतिमा जांगड़े, सतरूपा राजपूत और विद्यालय के समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे।