
हरिपथ:मुंगेली-कलेक्टर निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर साय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 6.12.2025 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम फंदवानी थाना मुंगेली निवासी रितेश कुमार पिता दानी राम लहरे उम्र 21 वर्ष को 32 पाव देसी मदिरा प्लेन के साथ अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG28L8886 में परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क,34(2),59क का प्रकरण कायम किया गया है।मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी जयसिंह मरकाम एवं आबकारी प्रधान आरक्षक हरिचरण खूंटे, आरक्षक राजेश पटेल, जयेंद्र नंदागौरी का विशेष योगदान रहा।



