मुंगेली

ओपी चौधरी ने भाजपा के कोरग्रुप की बैठक लेकर जीत के फार्मूले पर कार्य करने दिए टिप्स…

हरिपथमुंगेली ◆ 27 जुलाई प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं पूर्व आईएस ओपी चौधरी ने मुंगेली विधानसभा कोर ग्रुप की बैठक,चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा किये एवं जीत के फार्मूले पर कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव।


अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित मुंगेली कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है! जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है! इस बात को कांग्रेस की असफलता को हमें घर घर व गांव गांव पहुँचाना ह? वहीं दूसरी ओर हमारे पास केंद्र के 9 साल व प्रदेश में 15 साल के शासन में जो जनकल्याणकारी कार्य किए गए हैं,विकास किए गए हैं उन्हें तथा भाजपा शासन में मुंगेली में हुये विकास कार्य को जन-जन व घर-घर तथा गांव गांव पहुँचाना है।

ओपी चौधरी ने उपस्थित कोर ग्रुप सदस्यों से विधानसभा चुनाव में जीत हेतु आवश्यक सुझाव लिए। चौधरी ने चुनाव की तैयारी हेतु विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए समितियों का गठन किया।
कोरग्रुप की बैठक के साथ ही प्रदेश महामंत्री ने भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों से भी सुझाव लिया। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,जिला भाजपा प्रभारी लखनलाल देवांगन, पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर,विक्रम मोहले,प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, राजेंद्र वैष्णव,विधानसभा प्रभारी सीताराम साहू,विधानसभा कोरग्रुप संयोजक एवं प्रदेश भाजपा घोषणा पत्र समिति के सदस्य द्वारिका जायसवाल, प्रशांत तिवारी,शिवप्रताप सिंह,प्रेम आर्य,रामावतार पाण्डेय,लोकनाथ सिंह,मोहन भोजवानी,तुलसी साहू, श्रीमती चंद्रकली पात्रे,सरस्वती सोनी,मानिकलाल सोनवानी,मानसिंह मोहले,दीनानाथ केशरवानी,डॉ शिवकुमार बंजारा,श्रीकांत पाण्डेय,सुनील पाठक,जयपाल साहू,मिट्ठूलाल यादव,शीलू साहू,राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,नरेश पटेल,मनोहर मोहले,तरुण खाण्डेकर, कोटूमल दादवानी, यश शुक्ला उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!