क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

पुलिस: ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी करने वाले चार आरोपियो को किया गिरफ्तार..

हरिपथबिलासपुर,31 जुलाई बड़ी कोनी क्षेत्र में रास्ते रोककर चाकूबाजी करने वाले के आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू,डंडा, हॉकी का बल्ला, और बेल्ट को  जप्त किया है। आरोपियों में अनुराग यादव 19 वर्ष पिता पप्पू यादव संजय बघेल 20 वर्ष पिता किशन बघेल उम्र  दोनों निवासी बड़ी कोनी नाका, थाना
कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ एवं
दो विधि से संघर्षरत अपचारी बालक सामिल हैं।


मामले में पुलिस ने संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कोनी अंतर्गत बड़े कोनी में दिनांक 30/07/25 को रात्रि 21.10 बजे प्रार्थी हर्ष कुमार यादव पिता राकेश यादव उम्र 21 साल निवासी मनेन्द्रगढ़ जो बिलासपुर पटेल हॉस्टल कोनी में करीब 4 वर्ष से रहकर बी. काम एलएलबी गुरूघासीदास विश्वविद्यालय में कर रहा है उसका मित्र सुरेश कुमार साहू हॉस्टल पास रिवर व्यू कॉलोनी में रहता है तथा उनका स्वयं का गैरेज है । दिनांक 30.07.25 को रात्रि 8.30 बजे सुरेश कुमार साहू हास्टल के कमरे मे आया और बतलाया कि घर से हास्टल आ रहा था कि हास्टल के पास रास्ते में कुछ लडके खडे थे जो कार को साईड करके निकाल कर आया तो उन लोग वाद विवाद किये है ।थोडी देर बाद रात्रि करीब 9 बजकर 10 मिनट में वह घर जाने को निकला तो उसको छोडने के लिये गेट तक अपने साथी सिध्दार्थ के साथ हास्टल के गेट पास तक छोडने आये तो हास्टल के बाहर सुरेश साहू जैसे ही निकला उसको विधि से संघर्षरत बालक गाली गलौज करने लगा और दौडकर अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक और कल्ले डंडा, हॉकी से तथा विधि से संघर्ष रत बालक मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बेल्ट डंडा हॉकी से मारपीट करते हुए विधि से संघर्षरत बालक अपने पास रखे चाकू से हत्या करने के नियत से चाकू से दो तीन बार वार किया जो सुरेश साहू के दाहिना पसली में, पीठ में मारा है जो कटकर खून निकला है उसी समय उसके अन्य साथी भी सुरेश साहू को पत्थर से मारपीट कर सुरेश साहू के कार को तोडफोड किये है । जो आहत को इलाज हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया गया।

की प्राथी की रिपोर्ट पर आपराध पंजीबद्द कर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भा.पु.से. को अवगत कराया गया जिनके द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ’’शहर’’  राजेन्द्र जायसवाल व सी.एस.पी. सरकण्डा  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व पर तत्काल आरोपी गणों को पकड़ने हेतु टीम रवाना किया गया जो दो आरोपियों एवं दो विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लेकर आए आरोपी गणों के निशान देही पर एक डंडा, हॉकी, एक नग चाकू जप्त किया गया एवं आरोपी गणों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपीगण
1 – अनुराग यादव पिता पप्पू यादव उम्र 19 साल
2 – संजय बघेल पिता किशन बघेल उम्र 20 साल
दोनों निवासी बड़ी कोनी नाका, थाना कोनी जिला बिलासपुर  एवं दो विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 31/07/25 को धारा अप.क्र. – 344/2025, धारा -115(2),351(3),324(4),109,191(2),बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया है।

error: Content is protected !!