

हरिपथ–लोरमी–4 फरवरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन (नाम निर्देशन पत्र) जमा के अंतिम दिवस पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के 2289 पदो के लिए 5342 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। प्रशासन ने जनपद एवं निर्धारित 17 क्लस्टरों में उम्मीदवारो की नामंकन जमा करने उमड़ी भीड़ लगी रही।

रिटर्निंग अफसर तहसीलदार शेखर पटेल से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक में कुल 2122 पंच पदों में से 3 पद में कोई नामनिर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है एवं 2119 पदों में कुल 4424 अभ्यर्थियों ने नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। कुल 147 सरपंच पदों में से 2 पद में कोई नामनिर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, एवं 145 पदों में कुल 759 अभ्यर्थियों ने नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
इसी प्रकार 25 जनपद सदस्य पदों में कुल 159 अभ्यर्थियों के द्वारा नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है।

गौरतलब है,की वनक्षेत्र में ग्राम पंचायत बोइरहा, बिजराकछार में अनुसूचित जाति महिला आरक्षित किया गया था,लेकिन बताया कि रहा है,2011 सर्वे सूची में इस वर्ग के लोग निवास करते थे,अब इस वर्ग के लोग कोई भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया,इसके कारण से यह पद में चुनाव नही होंगे,बाकी अन्य पदों के लिये चुनाव सम्पन्न होगा। इसी प्रकार 3 पंच पद के लिए कोई भी उम्मीदवार सामने नही आये।

नाम निर्देशन पत्र जमा के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर ब्लाक के जनपद एवं 17 स्थानों में नामांकन जमा करने उम्मीदवारो के सुविधा के लिए बनाया गया था। नाम निर्देशन पत्र का 4, 5 फरवरी को स्कूटनी एवं 6 फरवरी को शाम 3 बजे तक नाम वापसी लिया जायेगा, साथ ही उसी दिन देर शाम चुनाव अभ्यर्थियों को चिन्ह आबंटन किया जायेगा!
तहसीलदार रिटर्निंग अफसर शेखर पटेल ने बताया की तीन पंच एवं दो सरपंच के पद में कोई भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही हुये है।











