अंगीठी से हमला कर पत्नि को उतारा मौत के घाट ! पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार…


हरिपथ–मुंगेली/लोरमी-25 जनवरी बीहड़ वनक्षेत्र ग्राम औरापानी में एक अधेड़ में अपनी पत्नी को मामूली विवाद में चूल्हे जल रही अंगारे भरे जलाऊ लकड़ी से सिर में बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। वारदात बैगा पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है,पुलिस ने घटना स्थल पहुँचकर मामले की विवेचना में जुटी है।

खुड़िया चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम औरापानी में कोटवारीन ने 24 जनवरी को सूचना दिया ,कि जुगरी बाई 40 वर्ष की हत्या हो गई है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी सबल सहित तत्काल घटना स्थल पहुँचकर जांच में जुट गए।

पुलिस ने दिखाई सक्रियता -पुलिस बताया कि 23 जनवरी की रात 8 बजे औरापानी में मृतिका जुगरी 40 वर्ष एवं उसका आरोपी पति तितरु बैगा 45 वर्ष घर मे खाना बनाने के नाम मामूली विवाद शुरू हुआ,जिसको लेकर आरोपी पति तितरु आक्रोशित होकर चूल्हा में जलाऊ लकड़ी से मृतिका के सिर एवं कान के पास जलते लकड़ी से जमकर पिटाई किया। जिससे जुगरी 40 वर्ष की घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। बेरहमी से हत्या कर दिया।

पुलिस ने मृतिका के पुत्र 18 वर्षीय धनीराम की रिपोर्ट पर आरोपी तितरु बैगा 40 वर्ष पिता स्व वीर सिंह के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतिका के शव के लिए पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।










