मुंगेली/लोरमी

सोसायटी प्रबन्धक के ऊपर किसान से अपशब्द कहने का आरोप? एसडीएम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ विभागीय जांच के आदेश दिए.…

हरिपथमुंगेली/ लोरमी ◆ 5 जुलाई राज्य सरकार किसानों को सुविधाएं एवं उनके जीवन स्तर ऊपर उठाने नए कदम उठाने का दावा करती है? लेकिन ग्राम बिचारपुर के सरकारी सोसायटी में एक किसान से अपशब्द कहते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है? किसानों को सुविधाएं और किसान हितैषी बताने वाली साफकर की दावो पर यह वीडियो सरकारी तंत्र की सलियत सामने दिख रही है? सरकार ने आने दिनों मे धान खरीदी को 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा किये है।

मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत बिचारपुर धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते किसान परेशान हैं? इसके साथ ही खरीदी केंद्र प्रभारी किसानों को खुलेआम गाली-गलौज करते हुए धमकाते हुए नजर आ रहे हैं? जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, खरीदी केंद्र गए किसान से खाद लेने पर वर्मी कंपोस्ट खाद लेने का दबाव बनाते हुए गाली-गलौज करने का आरोप धान खरीदी केंद्र के प्रभारी पर किसान संतोष साहू ने लगाया है।

इस मामले को लेकर डिंडोल के किसान संतोष साहू ने बिचारपुर के धान खरीदी केंद्र प्रभारी रामपद कश्यप के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में किसानों के सांथ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।


इस मामले में लोरमी की एसडीएम पार्वती पटेल ने तत्काल विभागीय अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है। 0

अब देखना यह है कि, सोशल मीडिया में जारी इस वीडियो के आधार पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर कब तक प्रभारी के ऊपर उचित कार्यवाही करेंगे?

error: Content is protected !!