लोरमी क्षेत्र में कलेक्टर ने दौरा कर खुड़िया में रिसार्ट निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने निर्देश दिए एवं डोंगरिगढ़ के मन्दिर में सुविधाओं का विस्तार के लिये ग्रामीणों से किये चर्चा…

हरिपथ ◆ लोरमी- 14 अगस्त राजीव गांधी जलाशय के समीप सर्व सुविधायुक्त रिसार्ट बनने से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। कलेक्टर राहुल देव ने आज राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया जलाशय) के समीप रिसार्ट निर्माण हेतु स्थल का अवलोकन किया और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जलाशय और आसपास क्षेत्र का दृश्य मनोरम है। प्राकृतिक छटा का आनंद लेने यहां जिले सहित बाहर के लोग भी आते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिसॉर्ट का निर्माण किया जाए। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार व स्वरोजगार का भी अवसर प्राप्त होगा।
कलेक्टर ने किया ग्राम धनियाडोली में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण कलेक्टर ने ग्राम धनियाडोली में धान के बदले गन्ना की फसल ले रहे किसान के खेत में पहुंचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने खेत का क्षेत्रफल व उनके द्वारा लगाए गए फसल की जानकारी ली और गंभीरतापूर्वक गिरदावरी करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान की फसल लेने पर किसानों को 09 हजार प्रति एकड़ और धान के बदले अन्य फसल लेेने 10 हजार रूपए प्रति एकड़ आदान सहायता राशि प्रदान किया जाता है। उन्होंने राजस्व अमलों से कहा कि किसानों के खेत में पहुंचकर त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य सम्पन्न किया जाए। कलेक्टर ने फसल को प्रतिकूल मौसम से होने वाले क्षति की भरपाई हेतु फसल बीमा कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से नहरों के माध्यम से खेतों में हो रही सिचाईं की जानकारी ली।
कलेक्टर पहुंचे डोंगरीगढ़ मंदिर, सुविधाओं के विस्तार हेतु की चर्चा

लोरमी- 14 अगस्त कलेक्टर राहुल देव आज विकासखण्ड लोरमी के ग्राम डोंगरीगढ़ के पहाड़ी में स्थित भुनेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे और मंदिर की भव्यता की सराहना की। उन्होंने वहां शैलजा महामाया समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मंदिर के विकास, सौंदर्यीकरण एवं सुविधा विस्तार हेतु चर्चा की। साथ ही क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम डोंगरीगढ़ में ग्रामीणों से मुलाकात कर ग्राम में सड़क, बिजली, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन पुराना हो गया है तथा शिक्षकों की भी कमी है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने स्कूल में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल की मरम्मत शीघ्र कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम पार्वती पटेल एवं जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।