जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले करने वाले आठ आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपियों के कब्जे से कुल 39.5 लीटर अवैध शराब जप्त….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 9 जुलाई जिले के थाना लोरमी, मुंगेली, फास्टरपुर, जरहागांव, लालपुर, द्वारा भी की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही। जिले के थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले करने वाले आठ आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से कुल 39.5 लीटर अवैध की गई जप्त।
मुंगेली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सरगांव द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम बावली में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी जसराम पटेल एवं दिनेश निर्मलकर के कब्जे से 21 लीटर गोवा विदेशी शराब एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर साईकल सीजी 10 ईएम 1215 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) 59क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

थाना मुंगेली द्वारा ग्राम डांडगांव में दबिश देकर आरोपी सुरेन्द्र कुमार पात्रे के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब, खडखडिया नाला के पास दबिश देकर आरोपी रामकुमार सारथी के कब्जे से 1.8 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लोरमी द्वारा ग्राम झाफल में दबिश देकर आरोपी अरविंद बंजारे के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, थाना जरहागांव द्वारा पथरिया मोड के पास दबिश देकर परमेन्द्र कश्यप के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लालपुर द्वारा ग्राम कुम्भरौली हरनाचाका में दबिश देकर आरोपी संतोष रजक के कब्जे से 3.9 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम गाडाघाट में दबिश देकर आरोपी मनहरण बघेल के कब्जे से 2.5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।