नियुक्तिन्यूजपरम्परालोरमीविरासतसमाजिक

केशरवानी वैश्य: सभा के परमेश्वर – अध्यक्ष , सचिव-आनंद ,तरुण सभा के देवेंद्र -अध्यक्ष, सचिव-राहुल…

हरिपथलोरमी,27 जुलाई  केशरवानी वैश्य समाज के द्वारा के संरक्षकगणों की उपस्थिति में केसरवानी वैश्य नगर सभा एवं केशरवानी वैश्य तरुण सभा का पुनर्गठन किया गया। इसके अंतर्गत दोनों सभाओं के नवीन पदाधिकारियो का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया इस क्रम में केसरवानी वैश्य समाज के निम्न सदस्यों को सर्वसम्मति से विभिन्न जिम्मेदारिया प्रदान की गईं-संरक्षकगण, रामकुमार केसरवानी, रतन मणि केसरवानी, छेदीलाल गुप्ता, तुलाराम गुप्ता, परमानंद केसरवानी, नूतन गुप्ता (पत्रकार) है।
केसरवानी वैश्य नगर सभा के अध्यक्ष – परमेश्वर गुप्ता,उपाध्यक्ष – लक्ष्मी गुप्ता, सचिव- आनंद गुप्ता शिक्षक, कोषाध्यक्ष – सन्दीप गुप्ता , सह सचिव- महावीर केसरवानी, संगठन मंत्री – विकास केसरवानी , राकेश गुप्ता
सांस्कृतिक सचिव – धर्मेश केसरवानी एवं लक्ष्मीनारायण गुप्ता को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
केसरवानी वैश्य तरुण सभा के अध्यक्ष – देवेंद्र केसरवानी, उपाध्यक्ष – सौरभ गुप्ता, सचिव – राहुल केसरवानी, कोषाध्यक्ष – शुभम केशरवानी, सह सचिव – कृष्ण कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री – कौशल गुप्ता सांस्कृतिक सचिव – आशुतोष केसरवानी है। उक्त पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से मनोनयन के पश्चात संरक्षकगणों के द्वारा आगामी उपयुक्त तिथि में सभी पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कराने की जानकारी दिया गया।

error: Content is protected !!