अवैध परिवहनकार्यवाहीछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

गिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाईवा जप्त…

हरिपथमुंगेली 11 दिसंबर  कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रायपुर रोड बायपास मुंगेली में गिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन करते 13 हाइवा को जप्त किया गया है। इनमें 08 हाइवा में रेत एवं 05 हाइवा में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था।


मुंगेली एसडीएम  पार्वती पटेल ने बताया कि वाहन चालकों द्वारा परिवहन संबंधी अनुमति पत्र, रायल्टी या कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जप्त कर पुलिस लाइन लालाकापा रक्षित निरीक्षक के सुपुर्द किया गया है।

बता दें कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिजों का अवैध भंडारण, परिवहन एवं उत्खनन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए वाहनों को जप्त किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार  कुणाल पांडे, अतिरिक्त तहसीलदार सहित राजस्व अमला एवं सहायक उप निरीक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!