बिलासपुर

शासकीय कर्मचारी से मारपीट करने वाले फरार आरोपी सुखनंदन कुर्रे को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना लालपुर में आरोपी सुखनंदन कुर्रे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 248/2022 धारा 294, 506, 323, 186, 353 भादवि था पंजीबद्ध

मुंगेली.मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जीवन लाल भास्कर ने दिनांक 15.09.2022 को थाना लालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सूरजपूरा में कार्यालीन समय में कार्य के दौरान आरोपी सुखनंदन कुर्रे ने उसके साथ अश्लील गाली गुप्तार करते हुए मारपीट किया है कि रिपोर्ट पर थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 248/2022 धारा 294, 506, 323 भादवि था पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 186, 353 भादवि जोड़ी गई। फरार अरोपी सुखनंदन कुर्रे की लगतार पतासाजी की जा रही थी, जिसे मुखबिरों की सूचना से यशोदा हॉस्पिटल मुंगेली में होने की सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी सुखनंदन कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक तिजराम यादव, रवि मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!