लोरमी

सामाजिक भवन हेतु शासकीय भूमि प्रदान करने की घोषणा एवं भवन निर्माण हेतु राशि अनुदान के लिए आश्वासन के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया ब्राम्हण समाज ने …

हरिपथ ।।लोरमी ।। 9 मई ब्राह्मण समाज के सामाजिक भवन हेतु शासकीय भूमि प्रदान करने की घोषणा करने एवं निर्माण हेतु राशि अनुदान के लिए आश्वासन देने पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय संगठन महासचिव राकेश तिवारी ने नगर में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात करने पहुंचे ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग किए जाने पर तत्काल भूमि प्रदान करने कलेक्टर को निर्देशित करने की घोषणा एवं कार्यवाही पूर्ण होने पर भवन निर्माण हेतु अनुदान राशि प्रदान करने का आश्वासन दिए जाने पर समग्र ब्राह्मण समाज लोरमी की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया है ।


राकेश तिवारी ने बताया की विप्र समाज लोरमी के इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने पर समाज में हर्ष व उल्लास का वातावरण निर्मित हो गया है।अब समाजिक कार्यों के संचालन के लिए हमारा भी भवन होगा जिसमें विभिन्न सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाएगी।


मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में मंडी उपाध्यक्ष एवं आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय संगठन महासचिव राकेश तिवारी,शा. राजीव गांधी महाविद्यालय लोरमी के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीतेश पाठक, सर्व ब्राह्मण परिषद अध्यक्ष श्रेय त्रिपाठी, गणेश शुक्ला, पुर्व पार्षद अश्वनी तिवारी, मंडी सदस्य सुनील मिश्रा , शा. कन्या उ. मा. जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, रामा शर्मा, संतोष शर्मा, दीपक शुक्ला, हिमेश त्रिपाठी, अंशुमान दुबे, आदि विप्रजन उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!