पहले जारी किए कार्ड फिर आबंटन के बाद निरस्त करने पर युवा कांगेस ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन … मामले में कार्यवाही की मांग ..

हरिपथ न्यूज –मुंगेली– 13 अप्रेल खाद्य विभाग द्वारा आधा दर्जन हितग्राहियो का राशन कार्ड को आनन फानन में निरस्तीकरण करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला युवा कांग्रेस के महासचिव अजय साहू के नेतृत्व में आधा दर्जन राशन कार्ड निरस्त करने पर सम्बंधित कर्मचारी एवं अधिकारीयो के ऊपर कार्यवाहियों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापन में युवा कांगेस ने उल्लेख किया है,कि पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-कुकुसदा में पहले विभाग ने 6 हितग्राहियों का राशन कार्ड जारी किया बाद में विभाग के द्वारा ऐइसे निरस्त भी कर दिया गया। बताया जा रहा है,जिसमें से 4 हितग्राहियों का नाम खाद्यान आबंटित भी हुआ? बाद में आधा दर्जन हितग्राहियों के राशन कार्ड को आनन-फानन में निरस्त भी कर दिया गया है। इस पर ग्रामीणो ने सवाल खड़ा किये। जिसको लेकर युवा कांगेस ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। युवा कांगेस के जिला महासचिव अजय साहू ने लिखित शिकायत में खाद्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों आरोप लगाया है,कि विभाग के द्वारा फर्जी राशन कार्ड जारी किया गया था?
शिकायत में मातहतों के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुये। इस आनन फानन से निरस्तीकरण तरीके पर सवालिया निशान खड़ा किये है। अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुये कांगेसियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है,की शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने एवं वर्तमान सरकार को आमजन के सामने बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे सरकार की छबि धुमिल हो रही है।इन तमाम बातों का जिक्र करते हुए कलेक्टर से यह मांग किया गया है, कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच उपरांत कार्यवाही के लिये जिला क्लेक्टर से अनुरोध किये है।
ज्ञापन सौंपने अजय साहू अतुल यादव,काशीराम यादव,निखिल साहू,सोभित साहू,सहित अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनके नाम राशन कार्ड से काटा गया- हेमलता,सीमा जयसवाल, शुभ्रा शुक्ला, शकुंतला जयसवाल, भुनेश्वरी जयसवाल, सरस्वती विश्वकर्मा है?
