क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमीयातायातसड़कस्वास्थ्यहादसा

हादसा: दो बाईक सवार ग्रामीण हुए सड़क दुर्घटना का शिकार…एक की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर रूप से घायल…पुलिस जांच में जुटी

हरिपथलोरमी,12 जुलाई ग्राम अखरार एवं सारिसताल के बीच एक बाईक में दो सवार हादसे का शिकार हो गए। मौके में एक कि दर्दनाक मौत एक घायल को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिकी उपचार के लिये रवाना किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को साढे सात बजे ग्राम अखरार एवं सारिसताल के बीच करही मोड़ के पास बाईक के साथ दो व्यक्ति हादसे का शिकार होकर अचेत अवस्था मे पड़े थे,जिसे ग्रामीणों ने डिंडौरी चौकी प्रभारी को सूचित कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने बताया कि घायल एवं मृतक ग्राम मनकी निवासी बताए जा रहें है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई,जिसे पुलिस ने कंट्रोल किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम मनकी निवासी साधेलाल खांडे और गेन्दलाल भास्कर शनिवार को किसी काम को लेकर ग्राम अखरार गए थे। वे बाइक मे सवार होकर घर लौट रहे थे कि शाम 7:30 के आसपास अपने घर लौटते समय ग्राम अखरार से कुछ दूरी पर सारिसताल के बीच बाइक में सवार दोनों ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ग्रामीण की मौत, एक घायल– घटना में साधेलाल खांडे की मौके पर ही मौत हो गई और गेंदलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर खुड़िया चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

चौकी प्रभारी लखीराम नेताम सबदल पहुचकर घायलों निरीक्षण में पाया कि एक व्यक्ति की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है,जिसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिये रवाना किया। पुलिस घटना कैसे हुई किसके साथ ये जांच करने जुट गई है। मृतक एवं घायल के परिजनों के पतासाजी में जुट है।

डिंडौरी चौकी प्रभारी लखीराम नेताम ने बताया कि हादसे का पता लगया जा रहा है,एक मृत ,एक घायल है। जिसे लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!