राजेश पाटले व लक्ष्मी साहू बने मुंगेली जिला जूनियर शतरंज विजेता …

हरिपथ न्यूज -मुंगेली /लोरमी ..जिला शतरंज संघ के तत्वधान में मुंगेली जिला जूनियर अंडर-17 बालक-बालिका शतरंज स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में विजय वर्मा चेयरमेन मुंगेली जिला शतरंज संघ,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप सुबोध कुमार सिंह अध्यक्ष मुंगेली जिला शतरंज संघ थे। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश वंदे, उप निर्णायक संयोगिता बंजारे एवं ऑफिसियल शिवनारायण, राजकमल व करन थे।
02 अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी में जूनियर शतरंज स्पर्धा आयोजन में 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में प्रथम स्थान- राजेश पाटले, द्वितीय-राहुल रात्रे, तृतीय-हिमेश जोशी चौथा-अमन कुमार मिरी पांचवा-प्रवीण कश्यप, छठवा-सोमेश सिंह राजपूत, सातवाँ- किशन बघेल, आठवाँ-अमृतेश उपाध्याय, नवमां-विनय कुर्रे, दसवां-रयान राजपूत, ग्यारहवां- मनीष कुर्रे, बालिका वर्ग में प्रथम-लक्ष्मी साहू, द्वितीय-संजीवनी कुर्रे, तृतीय-श्रेजल वैष्णव, चतुर्थ-लावण्या राजपूत रहें। स्पर्धा में चयनित प्रतिभागी 10 एवम 11 अप्रैल 2023 को रायपुर में आयोजित आगामी राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा में मुंगेली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संघ के वरिष्ठ सदस्य युगल किशोर राजपूत ने किया।