movieछत्तीसगढ़लोरमीशिक्षा

न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल में वीएफक्स (एनिमेशन) में शहर के युवा को खिताब.…

हरिपथ-लोरमी – 21 दिसम्बर नगर के साधारण परिवार के युवा ने न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल में एनिमेशन के लिये बेस्ट एडिटिंग का खिताब अपने नाम किया।

सुयश छाबड़ा

नगर के वेल्डिंग वर्क दुकानदार इंद्रजीत छबड़ा का पुत्र यश छाबड़ा विगत पन्द्रह वर्षों से VFX, एनिमेशन तथा डायरेक्शन से जुड़े हुए हैं। इन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अपने कार्यक्षेत्र में सफलता के कई मुकाम हासिल किए। इनके प्रोडक्शन हाउस “दी शोमैन स्टूडियोज़” में इन्होंने आई डील फ्रैंडशिप, हॉर्सेस स्टेबल जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए, जिनका निर्देशन,इनके द्वारा गोवा, दुबई, अन्य स्थानों मे काम किया गया। पिछले दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क फ़िल्म फेस्टिवल हाल ही में अमेरिकी फिल्म  “*एक्सेप्शनल बिइंग्स*” फीचर फिल्म के लिए 

न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में इन्होंने बेस्ट एडीटर का खिताब भी हासिल किया है। 

इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी में हुई। और फिर अपने पिता और परिवार के सहयोग से वह देश के दिल्ली और अन्य जगह पर अपनी पढ़ाई किया। 

VFXसे सम्बंधित शिक्षा हेतु रायपुर व दिल्ली में अध्ययन किया। इन्होंने NTR प्रोडक्शन्स हैदराबाद में बतौर VFX टेक्निकल डारेक्टर के रूप भी कार्य किया।

error: Content is protected !!