मुंगेली

लोरमी के राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले प्रो जे आर ध्रुवे को दी गई विदाई….

हरिपथलोरमी ◆ 15 मई नगर के राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में प्रो जे आर ध्रुवे को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई तथा उन्हें साल,श्रीफल तथा स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।

उच्च शिक्षा में अनुभव -प्रो जे आर ध्रुवे ने अविभाजित मध्यप्रदेश में 19 मई 1987 में शासकीय महाविद्यालय मुरार ग्वालियर में पदभार ग्रहण किया था। इन्होंने खरौद,बिलाईगढ़ तथा लोरमी के शासकीय महाविद्यालय में अपनी सेवा दी। सन 2007 से 2009 तक इन्होंने शासकीय महाविद्यालय लोरमी में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य किया। 30 अप्रैल 2023 तक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं के उपरांत वे सेवानिवृत्त हुए।

सम्मान करते

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने कहा कि-सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला।प्रो एच एस राज ने कहा कि-शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता।शिक्षक हमेशा दूसरों को आजीवन कुछ न कुछ नवीन सीख देते रहता हैं। ग्रंथपाल पी पी लाठिया ने कहा कि,,ध्रुवे सर सरल,सहज व्यक्तितव के धनी हैं।हम सभी इनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

इस अवसर पर प्रो अर्चना भास्कर,हेमा आर टंडन,नितेश गढेवाल,महेंद्र पात्रे,विवेक साहू, प्रो नरेन्द्र सलूजा , नैना बारी वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचलन डॉ आर एस साहू ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!