निरीक्षणन्यूजभेंट-मुलाकातयोजनालोरमीवनविभागविकास कार्यस्वास्थ्य विभाग

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मातृत्व शिशु अस्पताल में मरीजो से मिलकर निर्माण कार्यो का लिया जायजा…वनांचल के 13 ग्राम में दिये सौर ऊर्जा के नए बैट्री की सौगात

हरिपथलोरमी ,14 जून को उपमुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अरुण साव ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर  अस्पताल पहुंच मातृ – शिशु से भेंट कर निर्माण कार्यों  जायजा लेकर निर्माण पूर्ण होने के बाद बिस्तरों की संख्या में वृद्धि  होगी। वनांचल के अचानकमार क्षेत्र के 13 गांव बैटरी से रोशन होंगे। उन्होंने वाहन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।

 उप मुख्यमंत्री  एवं क्षेत्रीय विधायक अरुण साव ने एक दिवसीय दौरे में शनिवार को नगर के मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती माताओं-बहनों, नन्हें शिशुओं एवं परिजनों से मुलाकात कर हाल चाल जाना व उन्हें फल वितरण किया। वहीं डिप्टी सीएम साव ने अचानकमार के गांवों में सोलर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध कराने बैटरी से लोड वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

श्री साव ने डॉक्टर्स से नवजात शिशुओं के देखभाल की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की समीक्षा कर मरीजों का उचित उपचार करने निर्देशित किया।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अस्पताल परिसर में चल रहे बाउंड्रीवाल एवं भवन निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। निर्माण के बाद बिस्तरों की संख्या 50 से अधिक हो जाएगी।

अचानकमार के 13 गांव सोलर बैटरी से होगा रोशन-अचानकमार वनांचल क्षेत्र के गांवों में प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। बिजराकछार क्षेत्र के 13 गांवों में प्रकाश करने 522 बैटरी लगाई जाएगी। आज बैटरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया है और अन्य गांवों में भी बैटरी पहुंचाई जाएगी। 

श्री साव ने कहा कि, अचानकमार वनांचल में बरसात के दिनों में अंधियारा नहीं होगा। अब उनके जीवन में प्रकाश का उजियारा होगा। यह सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। दूरस्थ गांवों में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का यह बड़ा काम है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, धनीराम यादव, गुरमीत सलुजा,  रवि शर्मा, महाजन जायसवाल, डॉ उदय जायसवाल , देवचरण भास्कर,मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, लेखराज ठाकुर, राजेन्द्र साहू , दिनेश कश्यप,  विश्वास दुबे, घँशु राजपूत, महेंद्र खत्री, घनश्याम खत्री, नरेन्द्र खत्री, पवन गुप्ता,  एसडीएम अजीत पुजारी,तहसीलदार  शेखर पटेल, नायब तहसीलदार सीपी सोनी सहित बीएमओ डॉ जीएस दाऊ एवं स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!