छत्तीसगढ़मुंगेलीराजनीति

नामांकन के अंतिम दिन तक 42 अभ्यर्थियों ने जमा किए 76 नाम निर्देशन पत्र…

नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर तक

हरिपथमुंगेली 31 अक्टूबर विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत नामांकन के अंतिम दिन तक जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 42 अभ्यर्थियों द्वारा 76 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 – लोरमी के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों ने 40 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 मुंगेली के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों द्वारा 36 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। उन्होंने बताया कि 02 नवंबर को दोपहर 03 बजे तक नाम वापसी ली जा सकती है, तत्पश्चात प्रतीक चिन्ह (चुनाव चिन्ह) आबंटन की जाएगी। मतदान 17 नवम्बर 2023 को तथा मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को 05 दिसम्बर 2023 को पूर्ण कर लिया जाएगा।


बता दें कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 – लोरमी अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी थानेश्वर साहू, आम आदमी पार्टी सेे अभ्यर्थी मनभजन साहेब टंडन, निर्दलीय अभ्यर्थी रामकुमार घृतलहरे, आम आदमी पार्टी सेे अभ्यर्थी अखिलेश राजपाल, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से अभ्यर्थी लक्ष्मण सिंह पोर्ते, भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी अरूण साव, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) से अभ्यर्थी सागर सिंह ठाकुर एवं सीमा त्रिपाठी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अभ्यर्थी सुरेन्द्र दत्त यादव, छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी से बिन्दु यादव, प्रगतिशील समाज पार्टी से माखन प्रजापति, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से परसराम यादव, समाजवादी पार्टी से मिलऊराम यादव, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से संतोष कैवर्त, निर्दलीय अभ्यर्थी बबीता टोण्डे, वीणा मारकण्डेय, ऋषभ देवल, महेश कुमार सोनवानी, धर्मेन्द्र कुमार सेन, जलेश्वर कुलमित्र, संजीत बर्मन, कोमल राजपूत एवं मनीष त्रिपाठी ने 40 नामांकन दाखिल किया है।


इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली अंतर्गत आम आदमी पार्टी से अभ्यर्थी दीपक पात्रे, हरीश कुमार सेवा, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से अभ्यर्थी अर्चना मारकण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी संजीत बनर्जी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से अभ्यर्थी भीखमचंद गर्ग, बहुजन समाज पार्टी से समारूराम भास्कर, भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी पुन्नूलाल मोहले, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी से याकुबलाल पात्रे, असंख्य समाज पार्टी से अशोक नट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) से सरिता भारद्वाज, नेशनल यूथ पार्टी से राजरतन उके, निर्दलीय अभ्यर्थी विष्णु कुमार खाण्डे, निर्दलीय अभ्यर्थी आशीष कुमार बांधले, रूपलाल कोसरे, राजकुमार चतुर्वेदानी, आशाराम लहरे, बेदराम, सूर्यकांत लकी एवं संजय गंधर्व ने 36 नामांकन दाखिल किया है।

error: Content is protected !!