सायबर सेल के विशेष दस्ते के सहयोग से पुलिस ने गाँजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार…

हरिपथ– लोरमी–10 सितंबर साईबर सेल के विशेष दल के साथ पुलिस ने एक ग्रामीण से 1किलो 890 ग्राम गाँजा जप्त कर गिरफ्तार किया।आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर साइबर सेल एवं स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक ग्रामीण लाल बैग में गांजा लेकर जा रहा है। पुलिस ने नगर के सुकली मोड़ के पास दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।

एएसआई निर्मल घोष ने बताया कि आरोपी जागेन्द्र उम्र 48 वर्ष पिता गणेश कुलमित्र निवासी बिकऊ पारा सुकली से एक लाल कलर के बैग से दो पैकेट से 1 किलो 890 ग्राम गाँजा जिसकी बाजारु कीमत 19 हजार पुलिस ने आंकलन किया है। उक्त प्रतिबंधित गाँजा को जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज रविवार को न्ययालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया। कार्यवाही में मनोज सिंह, आरक्षक रवि डाहिरे सहित अन्य सामिल रहें।