युवक की लाश फांसी पर लटकते मिली,पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथ ◆लोरमी◆ 15 जून ग्राम नथेला पारा के खार में एक अज्ञात युवक की लाश बबूल पेड़ पर लटकते हुये मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस घटना स्थल पहुँचकर मामले में कार्यवाही कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चिल्फ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को ग्राम नथेलपारा के कान्हरपुर खार में आज तडके प्रातः 5.30 बजे के आसपास ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक की लाश फांसी पर लटके हुये ग्रामीणों ने देखा। यह खबर पुरे अंचल में हड़कम्प मच गया,देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ एकत्रित हो गयी। उक्त घटना की सूचना ग्रामीणों ने चिल्फ़ी थाने में दिये। पुलिस ने घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों से अज्ञात युवक शव के बारे में पूछताछ करने पर मृतक युवक की पहचान ग्राम निवासी इलचपुर बालक दास पिता गीता दास मंगेस्कर 20 वर्ष के रूप हुई है। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्यवाही करलाश को पोस्मार्टम के लिए रवाना कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

दो माह पहले हुई थी,युवक की शादी- ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व मृतक का विवाह ग्राम खैरवार में हुआ। जहां युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था, कुछ दूरी पर मृतक का ससुराल है। रविवार को मृतक महारास्ट्र से लौटा था,मृतक अकेले ही कमाने खाने गया। दो दिन पूर्व मृतक अपनी पत्नी के साथ समूराल आया था। परिजनो ने हत्या का आशंका जताई है। उनका कहना था,की लाश व जमीन की दूरी अधिक है,जिस बबूल के डंगाल में मृतक का शरीर लटक रहा है,वह ज्यादा मजबूत नही है? परिजन मामले में जांच की मांग किये है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में लिया है।
