कार्यवाहीछत्तीसगढ़निलंबनन्यूजप्रशासनिक खबरमुंगेली/ पथरिया

समग्र शिक्षा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक निलंबित…

कार्य में लापरवाही, उदासीनता एवं वित्तीय अनियमितता पर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही..

हरिपथमुंगेली /पथरिया-18 सितंबर  जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत सहायक कार्यक्रम समन्वयक (मूल पद शिक्षक एलबी)  संजय साहू को कलेक्टर  राहुल देव के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।

श्री साहू के विरुद्ध उच्च कार्यालय के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना तथा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता तथा वित्तीय अनियमितता की शिकायतें मिली थी। उक्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर के द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर कलेक्टर के अनुमोदन पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने निलंबन आदेश जारी किया है।

निलंबन अवधि में श्री साहू को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पथरिया संलग्न किया गया है। उक्त अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


गौरतलब है कि पूर्व में श्री साहू को जेईई एवं नेट कोचिंग संचालन में अव्यवस्था, समग्र शिक्षा से संबंधित दायित्व में लापरवाही, निर्देशानुसार शाला में उपस्थित न देने तथा उच्च कार्यालयीन आदेशों की अवहेलना पर नोटिस जारी किया गया था। उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होने के कारण गंभीर कदाचरण की श्रेणी मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम के अंतर्गत निलंबन की कार्रवाई की गई है। श्री साहू के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता एवं राशि गबन के प्रकरण में जांच चल रही है। इसकी पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध एफ.आई.आर. भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!