पुलिस ने जुआ फड़ में दबिश देकर चार जुआरी को गिरफ्तार कर 43 सौ नकद सहित तीन बाईक किया जप्त.. आरोपी गये जेल

हरिपथ:मुंगेली–52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले 04 जुआरियानों को जुआ एक्ट की कार्यवाही कर प्रतिबंधक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से 4300 रूपये, एक बोरा फट्टी, 52 पत्ती ताश, 03 नग मोटर-सायकल को जप्त किया गया।

पुलिस स्व मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षकभोजरा
म पटेल के निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष
क नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन मे मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 28.09.2025 को ग्राम परसदा मुक्तिधाम मे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि मुखबीर सूचना तस्दीक हेतु थाना पथरिया एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम परसदा मुक्तिधाम मे रेड कार्यवाही कर जुआड़ियान 1. किशुन लोधी पिता जुलाराम उम्र 55 वर्ष साकिन कलार जेवरा थाना पथरिया जिला मुंगेली 2. अजय कुमार राजपूत पिता रतिराम उम्र 27 वर्ष साकिन बोटेबोट थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा 3. नीलमणी पिता भोलाराम साहू उम्र 41 वर्ष साकिन पडरभट्ट्ठा थाना मुंगेली जिला मुंगेली 4. यूशरण साहू पिता बिहारी लाल साहू उम्र 52 वर्ष साकिन गुजेरा चौकी मारो जिला बेमेतरा कुल 04 जुआरियानों को पकड़ा गया।

जुआरियानों से फड़ एवं पास से कुल 4300 रूपये, बोरा फट्टी, 52 पत्ती ताश, 03 नग मोटर सायकल को समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 208/2025 धारा 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया गया। जुआड़ियान जुआ खेलने में अप्रत्यक्ष रूप से लुक छिप कर जुआ खेलते है जिससे शहर एवं देहात क्षेत्रो में जुआ खेलने से ग्रामीण क्षेत्र के सीधे साधे एवं पढे लिखे नवयुवक भी इसका शिकार हो रहे है, पकड़े गये जुआड़ियान/आरोपियों कृत्य से क्षेत्र के आम जनता एवं सज्जन लोगो में जन आक्रोश है। आम जनता की जन भावना को देखते हुये व पकड़े गये जुआड़ियान के द्वारा तत्काल शांति भंग करने की अंदेशा पर 04 जुआड़ियान किशुन लोधी, अजय कुमार राजपूत, नीलमणी साहू, युशकरण साहू को प्रतिबंधात्मक धारा के तहत इश्तगाशा एसडीएम न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।