
हरिपथ- लोरमी – 22 अक्टूबर नगर के कबीर भवन में नगर पंचायत लोरमी और सारधा बैडमिंटन गु्रप के बीच एकदिवसीय रात्रि कालिन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सारधा बैडमिंटन गु्रप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनी।
इस प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियो ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंतिम मैच का स्कोर 21-15, 19-21, 21-16 रहा प्रतियोगिता के सफल आयोजन में केशव धु्रव कोच, विजय साहू आर अमृतलाल टोप्पो, श्रवण धु्रव, मेलूराम साहू, चैनसिंह धु्रव, मालिकराम उरांव, सतीश शर्मा, रामकुमार बघेल, विशाल मिश्रा, भगत सिंह मरकाम, नरेंद्र सिंह, दिनेश टंडन, अजय बंजारे, गजाधर सिंह पैकरा, शिवकुमार ध्रुव, विनायक खत्री, तन्नू डड़सेना, आदि ने सहभागिता निभाई।
कोच केशव ध्रुव, आर कोच विजय कुमार साहू, ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किये। साथ ही सभी खिलाड़ियो ने कहा कि लोरमी में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण की स्वीकृति लगभग एक वर्ष पूर्व हो चुका है, परंतु आज तक कार्य प्रारंभ नही किया जा सका है। खिलाड़ियो ने बैडमिंटन कोर्ट निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।