लोरमी में एसयूवी कार से 86 किलो गांजा परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल जेल…

हरिपथ–लोरमी-ग्राम खेकतरा कोतरी नाला के पास एक एक एसयूवी कार से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 86.250 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 8 लाख 50 हजार , एक नग महेन्द्रा एक्सयुवी-500 कार किमती 15 लाख कुल (तेईस लाख पचास हजार)बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुखबीर से सूचना मिला की 02 व्यक्ति अपने महेन्द्रा एक्सयूवी कार क सीजी 12 एएफ 3456 में अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ ग्राम कुधुरताल लालपुर से खेकतरा पलाट परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम खेकतरा पलाट कोतरी नाला के पास घेराबंदी कर सामने से आ रही महेन्द्रा एक्सयुवी कार के सीजी 12 एएफ 3456 को रोककर आरोपी राजू साहू पिता सालिकराम साहू उम्र 32 साल साकिन कुधुरताल थाना लालपुर एवं अपचारी बालक से पूछताछ कर आरोपी राजू साहू के कब्जे से 03 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 28-28 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 84 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजन 86.250 किलो ग्राम किमती 8,50,000 एवं परिवहन में प्रयुक्त महेन्द्रा एक्सयुवी कार क्र. सीजी 12 एएफ 3456 किमती करीब 15,0000 रूपय को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी राजू साहू, व अपचारी बालक का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से आरोपी राजू साहू को गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया एवं अपचारी बालक का अभिरंक्षा फार्म भरकर किशोर न्याय बोर्ड मुंगेली पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा के एवं उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही के निर्देशन में थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव सहित समस्त थाना स्टाफ की भूमिका रही।