बिलासपुर/ बेलगहना

नन्देश्वर आश्रम बरपाली में श्री राधा कृष्ण मंदिर एवं रामकुटी निर्माण का भूमि पूजन स्वामी शिवानन्द ने की…

हरिपथ न्यूजबेलगहना…7 अप्रेल श्री हनुमान प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर श्री नन्देश्वर आश्रम बरपाली में श्री राधा कृष्ण मंदिर एवं रामकुटी निर्माण हेतु,श्री सिद्ध बाबा के आशीर्वाद एवं स्वामी शिवानंद महाराज श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के सानिध्य में भूमि पूजन किया गया।

स्वामी शिवानन्द ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि सद्गृरु भगवान का आशीर्वाद से ग्राम बरपाली में यह पुण्य कार्य हो रहा है। श्रद्धलुओं के आस्था के अनुरूप निर्माण कार्य सम्पादित होगा। सद्गुरु स्वामी सदानंद महाराज के 33 आश्रमों में से एक आश्रम कोटा ब्लाक के अंतर्गत बरपाली (केंदा) में स्थित है। यह आश्रम प्राचीन काल से है।यहाँ आज भी खुदाई में अनेक पुरातत्विक मूर्तियां प्राप्त हुआ करता है ।यहाँ प्रतिवर्ष गीता जयंती के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन समिति एवं ग्रामवासिओं के द्वारा किया जाता है।यहाँ दूर-दुर् से दर्शनार्थी श्रद्धालु भक्तजन दर्शन करने पहुंचते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से बरपाली आश्रम समिति के अध्यक्ष कामता यादव, बरपाली सरपंच अशोक कोल,जनक सिंह राज,(भाजपा जिला मंत्री ) रामु साहू,(कोटा जनपद पंचायत सभापति) कन्हैया गन्धर्व, (पुर्व जनपद अध्यक्ष) लखन पैकारा, पंचराम यादव,गोविंद राजपूत,जलेश्वर कौशिक,हरिओम,अजय कश्यप, पंचराम कश्यप,प्रमोद यादव,आदि उपस्थित हो कर पूज्य स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त कर भूमि पूजन संपन्न किए।

error: Content is protected !!