पथरिया

जंगल से भटककर बायसन(गौर) दिखा जेवरा क्षेत्र में वनविभाग का खोजबीन से निकला पसीना?

हरिपथ न्यूजपथरिया●●12 मार्च मुंगेली वनमण्डल के लिये एक बार फिर से बायसन (गौर ) मुसीबत बनते दिख रही है? पथरिया क्षेत्र के ग्राम जेवरा के आस पास ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों देखने का दावा कर रहें है? इसमें वनविभाग ने टीम लगाकर पतासाजी करने लगी लेकिन सफलता हाथ नही लगी है। शुक्रवार को बिलासपुर वन मंडल तखतपुर क्षेत्र के बरदुली व कोड़ापुरी में बायसन को देखे जाने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद विभाग ने सूचना जारी किये थे।

मिली जानकारी के अनुसार पथरिया से तीन किलोमीटर दूर ग्राम जेवरा में एक बायसन को देखने की पुष्टि किया गया? इस पर विभाग को वायरल खबर के लिये फारेस्ट गार्ड प्रभात जलतारे की ड्युटी लगाई है,उन्होंने बताया कि सुबह से खेतों की खाख छान रहें है,अभीतक दर्शन नही हुआ हुआ है। एक दिन पूर्व एक बस कंडक्टर ने बायसन का फोटो खींचकर वायरल किया था। अब बायसन वापस चला गया होगा ! बताया का रहा है,की शुक्रवार को यह बायसन बरदुला कोड़ापुरी ग्राम में नजर आया था, जो तहसील तखतपुर के अंतर्गत आता है, बायसन वन विभाग के हाथ अभी तक नहीं लगा है।अगर किसी व्यक्ति को यह बायसन किसी गांव में नजर आए तो सावधानी बरतने बिलासपुर वन विभाग द्वारा बकायदा इसके लिये एक सूचना भी जारी कर विभाग को जानकारी देने लोगो से अपील किया गया था। अभी लोरमी क्षेत्र में नर बायसन की मौत की खबर ने मुंगेली वन मंडल के अधिकारियों का मुसीबत बन गया था,अब इसके एक और बायसन की खबर ने फिर अधिकारी कर्मचारीयो के लिये आफत बनते दिख रहा है? डिप्टी रेंजर महेंद्र साहू ने बताया कि बायसन की खोजबीन करने चार सदस्यीय टीम एसडीओ के निर्देष पर कार्य मे लगे है,अभीतक बायसन नही मिला है।

वायरल फोटो
वायरल वीडियो जिसका हरिपथ पुष्टि नही करता

error: Content is protected !!