पुलिस ने नाबालिक बालिका को हैदराबाद से आरोपी के कब्जे से किया बरामद…

हरिपथ–मुंगेली/पथरिया – 23 मार्च नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी करन राजपूत के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार करके ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि थाना
पथरिया
मे दर्ज महिला संबंधी अपराधो मे विश्वनीय मुखबीर
से मिली जानकारी के आधार पर थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 137 (2) बीएनएस के मामले मे प्रार्थी के द्वारा
15 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि
12 मार्च को इसकी नाबालिक पुत्री बिना बताये घर से कही चली गई थी जिसके रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलास किया जा रहा था विवेचना दौरान सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर अपहृता को आरोपी
करन राजपूत पिता रामचंद राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन सिलदहा
थाना पथरिया जिला मुंगेली के कब्जे से नाबालिक बालिका को आर. के. नगर ग्राम रामेश्वरम संगरेडी
हैदराबाद
से बरामद किया गया जो आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण करना पाया गया मामले में धारा 87,65 (1) बीएनएस एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी जाकर आज
22 मार्च शनिवार को आरोपी करन राजपूत को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया|
उक्त कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला/बालिका संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को दीगर राज्य हैदराबाद से आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया
पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल (भापुसे.) के निर्देशन ,अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत छाबडा महोदय (रापुसे.) व अनुविभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के द्वारा महिला संबंधी लंबित अपराधो तथा अदम दस्तायाब गुम बालक/बालिकाओ के मामले मे लगातार प्रयास कर मामले का निकाल करने तथा दस्तायाबी करने के संबंध मे दिये
गये थे।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी नरेश साहू. पुहकल सिंह ठाकुर सायबर सेल दयाल गवास्कर रवि जांगड़े, राजू साहू, गिरीराज ठाकुर, राम कश्यप, सीनू सूर्यवंशी सामिल रहे।