क्राईम /पुलिसन्यूजमाँगमुंगेली/लोरमीराजस्व विभागविरोध प्रदर्शनहादसा

कुत्ता विवाद मामला: समाज की भीड़ पहुँची थाना घेरने ! पुलिस के सामने रखी मांगें…. कलेक्टर & एसपी ने लिया बैठक…शान्ति की अपील..

हरिपथ:लोरमी– 4 सितंबर ग्राम साल्हेघोरी में कुत्ता हादसा से उपजे विवाद में सतनामी समाज ने चिल्फी थाने में पहुँचकर मुख्य मांगे प्रशासन के सामने रखी। एक सप्ताह में उचित कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिये। इधर प्रशासन ने सोशल मीडिया में चिल्फी थाने घेराव की जानकारी के आधार पर थाने से पहले तीन लेयर में बेरिकेट लगाकर एहतियात तगड़ा सुरक्षा व्यवस्था किया था। क्षेत्र में बड़ी पुलिस बल तैनात कर अभेद किले में तब्दील कर लिया था। कलेक्टर ,एसपी ने मामले में स्थानीय विश्राम गृह में सतनामी समाज के प्रमुखों से एक शांति समिति की बैठक आयोजित कर मामले में शन्ति बरतने अपील किया गया।

चिल्फी थाना  डिडौरी  चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम  साल्हेघोरी में 29अगस्त को हुए कुत्ता एक्सीडेंट विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सतनामी  समाज के लोगो ने मारपीट करने वाले संलिप्त एक आरोपी  को गिरफ्तार करने के लिए आज बड़ी संख्या में पहुँचकर आप बीती सुनाई। 

समाज का कहना था,की मामले में संलिप्त एक पूर्व जनपद सदस्य को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवँ कार्यवाही में चाकू बाजी हुई है,जिस पर आर्म्स एक्ट की धारा को जोड़ा जाए। साथ ही उनके समाज के ऊपर लूटपाट की धाराएं जोड़ी गई है,उसे धारा को हटाया जाए। थाने के सामने समाज के लोगो ने एफआईआर की प्रतियां को लेकर एसडीओपी से चर्चा करते रहे। उनके आरोपो का पुलिस एसडीओपी नें बखूबी जवाब तलब किया।

गौरतलब है,बुधवार को सोशल मीडिया में चिल्फी थाने का घेराव करने सम्बन्धी एक पोस्ट वायरल हो रहा था,जिस पर स्थानीय एसडीएम कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था,जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कडी सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह जगह बेरीकेट्स लगाया गया था। साथ बड़े ग्रामो में पुलिस की तैनाती किया गया था। इस दौरान लोरमी पंडरिया मुख्य मार्ग में बड़ी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा गया। जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे।

पुलिस ने अबतक मामले में  9 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया है। 

एक्शन में कलेक्टर & एसपी- मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार एवँ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सतनामी समाज के प्रमुखों की विश्राम गृह में बैठक लेकर उनको शन्ति बरतने अपील किये। उन्होंने मीडिया से रुबरु हुए।

एसडीएम मायानंद चन्द्रा ने कहा कि समाज ने सौहाद्र पूर्ण माहौल में अपनी तीन मांगे सामने रखी है। मामले से उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

एसडीओपी नवनीत पाटील ने बताया कि सतनामी  समाज के लोगों ने  चिल्फी थाने पहुंचकर तीन प्रमुख मांगे रखी है। जिसमें मामले संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तारी करने साथ ही आर्म्स एक्ट धारा जोड़ना एवं उनके समाज के एक युवक के खिलाफ लगी मोबाइल लूट की धारा से हटाने की मांग रखें है।  उन्होंने कहा कि मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करने आश्वासन दिए गए है।

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को नहीं मिलेगा समर्थन – सतनामी Sbse

कुत्ते की दुर्घटना विवाद पर समाज के पदाधिकारियों प्रेस वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील

लोरमी/मुंगेली// साल्हेघोरी गाँव में कुत्ते की दुर्घटना के बाद उत्पन्न हुए विवाद को लेकर सतनामी समाज के प्रमुखों ने आज प्रेस वार्ता कर स्पष्ट संदेश दिया है कि समाज किसी भी परिस्थिति में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों का समर्थन नहीं करेगा।

मीडिया से चर्चा करते हुए लोरमी विधानसभा के समाज अध्यक्ष तोरन खांडे ने कहा कि आपसी भाईचारा, सामंजस्य और शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। घटना की निष्पक्ष विवेचना पुलिस एवं प्रशासन कर रहा है और समाज लगातार प्रशासन के संपर्क में है। प्रशासन द्वारा समस्त कार्यवाही की जानकारी पारदर्शिता के साथ दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा स्वयं को समाज का अध्यक्ष बताकर उक्त घटना से पूरे समाज को जोड़ने का प्रयास किया है, जो गलत है। यह दो-चार लोगों के बीच की सामान्य घटना है। उस घटना से समाज का कोई लेना देना नहीं है।
समाज प्रमुखों ने कहा कि उक्त घटना में पुलिस एफआईआर के अनुसार विधिवत कार्यवाही कर रही है। चिल्फी थाना घेराव से भी सतनामी समाज का कोई संबंध नहीं है, इसमें समाज की ओर से किसी भी प्रकार का कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज ने समस्त ग्रामीणों से अपील की है कि आपसी सद्भाव और भाईचारे को सर्वाेपरि रखते हुए किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि से दूरी बनाए रखें और प्रशासन को सहयोग दें। इस समय अफवाहों और भ्रामक प्रचार से बचते हुए सभी को संयम बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और विघटन फैलाने वालों की कड़ी निंदा करता है।

कलेक्टर  कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने समाज के लोगों से सद्भावना और भाईचारे के साथ रहने तथा सामाजिक संवाद कायम रखने की अपील की। प्रेस कांफ्रेंस में  संजीत बनर्जी,  रामेश्वर बंजारे, श्री सोनवानी,  नरेश पाटले,  फणीश्वर पाटले सहित समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!