मुंगेली

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को, पुरानी पेंशन स्कीम हेतु विकल्प चयन का प्रावधान अब 08 मई तक, अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 09 मई तक आवेदन आमंत्रित..….

अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित हरिपथ ||मुंगेली ||25 अप्रैल शिक्षा विभाग के तहत मृत शासकीय सेवकों के आश्रितों द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि श्री राघवेन्द्र जोशी पिता स्व. प्रमोद जोशी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी, नेतेन्द्र सिंह जांगड़े माता स्व. दीपक जांगड़े शासकीय प्राथमिक शाला सूखाताल, कांति देवी घु्रव पति स्व. भारद्वाज सिंह धु्रव शासकीय प्राथमिक शाला बोधीपारा और जशवंत सिंह ठाकुर पिता स्व. कमल सिंह ठाकुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलडीही ने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन किया है। नियुक्ति के संबंध में दावा आपत्ति आगामी 07 दिवस तक जिला कलेक्टोरेट परिसर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में प्रस्तुत किया जा सकता है।

पुरानी पेंशन स्कीम हेतु विकल्प चयन का प्रावधान अब 08 मई तक मुंगेली –25 अप्रैल छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 01 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 के मध्य नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने या एन.पी.एस. में यथावत बने रहने के विकल्प का प्रावधान अब 08 मई तक किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी ने बताया कि शासकीय सेवकों द्वारा तय समय में पुरानी पेंशन या नई पेंशन योजना के चयन का विकल्प नहीं देने पर भविष्य में किसी भी प्रकार का विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन पर एनपीएस के लिए सहमति मान्य करते हुए आगामी कार्यवाही की जाएगी।

प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 30 अप्रैल को

मुंगेली 25 अप्रैल प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में वर्ष 2023-24 में भर्ती हेतु कक्षा 09वीं में भर्ती हेतु 650 बालक व 505 बालिकाओं के लिए 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दिलाने के लिए आवेदन जमा किया है, वे प्रवेश पत्र एकलव्य.सीजी.एनआईसी.इन/पीआरएसएम/एडमिट-कार्ड-लागिन वेबसाईट से अपने आवेदन क्रमांक एवं अपने पिता के मोबाईल नम्बर से लागिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा तिथि के दिन प्रातः 10.00 बजे के 30 मिनट पहले दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ व एक फोटो पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना होगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 09 मई तक आवेदन आमंत्रित

मुंगेली 25 अप्रैल जिले के मुंगेली विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता-सहायकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 09 मई तक बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली में आमंत्रित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मुंगेली के परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु ग्राम भथरी आ.बा.क्र. 04, छतौना आ.बा.क्र.01, बरदुली, करही आ.बा.क्र.02, चारभाठा आ.बा.क्र.01, नवागांव घु. आ.बा.क्र.01 और आंगनबाड़ी सहायिका हेतु ग्राम बरेला, केशरूवाडीह आ.बा.क्र.01, धनगांव गो.आ.बा.क्र.02, धनगांव गो. आ.बा.क्र.03, पीथमपुर, फरहदा आ.बा.क्र.02, करही आ.बा.क्र.01, नुनियाकछार आ.बा.क्र. 02 और गितपुरी के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्रता व भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय मुंगेली से सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!