नहाने गये दो बच्चे व एक महिला की मनियारी नदी के चेकडेम में डूबने से दर्दनाक मौत…पुलिस मामले की जांच में जुटी…

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 7 जून को ग्राम रबेली में मनियारी नदी चेक डेम में अबोध बच्चे एवं एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गयी। बच्चो को बचाने के दौरान गहरे पानी मे डूबने से महिला की जान चली गयी। पुलिस मामले में मर्ग कायम के मामले की जांच कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंपा गया। इस हृदय विदारक हादसे से गाँव में शोक की लहर फैल गयी। चीख पुकार के साथ गमगीन माहौल में तीन अर्थी निकली।
पुलिस ने बताया कि ग्राम रबेली मनियारी नदी में 07 जून को लगभग 10.15 बजे सुबह नहाने अक्षत 8 वर्ष पिता प्रेमचंद कश्यप, ,आराध्या 8 वर्ष पिता ताराचंद कश्यप एवं पड़ोसी महिला शकुंतला कश्यप 38 वर्ष पति रामानुज कश्यप दौरान डूबने से मौत हो गया। दो सगे भाई के मृत बच्चे बेटी व बेटा है, मृतिका महिला पड़ोसी है।
बच्चो को बचाने महिला नदी में कूदी–बताया जा रहा है,ग्राम रबेली के मनियारी नदी में निर्मित चेक डेम में लबालब पानी भरा है,क्षेत्र भीषण गर्मी के चपेट में दोनों बच्चे नहाने के दौरान तैरते हुये गहरे पानी मे चले गये । चेक डेम के गहरे पानी में डूबने लगे, बच्चों को पानी मे डुबते देख घाट में स्नान कर रही पड़ोस की महिला शंकुतला कश्यप 38 वर्ष गहरे पानी मे छलांग लगा दी। दोनों बच्चों को बचाने नदी में महिला के साथ पानी मे डूबने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी।

क्या जलकुंभी बना मौत कारण?ग्रामीणों ने बताया कि नदी में मृतिका का पैर जलकुंभी में फंस गया,जिससे वह दोनों बच्चे के साथ पानी से बाहर निकल नही पाए। कुछ ही पलों में दोनों बच्चे का शव पानी में तैरते ग्रामीणों ने देखा तो आनन फानन में पहले बच्चे को नदी से बाहर निकाले एवं नदी में ढूंढने पर मृतिका शकुंतला नदी से बाहर निकालकर तीनो को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराए। डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु के कारण का अभी स्पस्ट पता पीएम रिपोर्ट के बाद चलेगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और दर्दनाक हादसे से गाँव मे शोक व्याप्त है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस धारा 174 जफ के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है। गाँव के मुक्ति धाम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।