छत्तीसगढ़न्यूजप्रशासनिक खबरमुंगेली

जनदर्शन में  आमजनों अधिकारियों को गिनाये समस्याएं

हरिपथमुंगेली– 20 अगस्त  कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमजनों की समस्याएं सुनी गई।

अपर कलेक्टर  निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में विकासखण्ड लोरमी के ग्राम लाखासार के धानबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम नवागांव वेंकट के पवन कुमार राजपूत ने ग्राम सड़क की मरम्मत कराने, ग्राम खैरवार खुर्द के कौशिल्या बाई ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम निरजाम के लक्ष्मण साहू ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने की मांग किये।

मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम नवागांव घुठेरा के ग्रामीणों ने विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने, ग्राम लछनपुर अ. के संजय ओग्रे ने ग्राम सीसी रोड निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने, पथरिया विकासखण्ड के ग्राम जरेली के दिलीप टण्डन ने ट्रायसायकल दिलाने, ग्राम सरगांव के माधो प्रसाद विश्वकर्मा ने फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

इस दौरान संयुक्त कलेकटर अजीत पुजारी एवं  गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज, मुंगेली एसडीएम  पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!